जमीअत उलमा-ए-हिंद की मानवीय पहल; 25 जनवरी को लगेगा तीसरा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
जमीअत उलमा-ए-हिंद की मानवीय पहल


बीकानेर, 23 जनवरी। जनसेवा और मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद, शाखा बीकानेर द्वारा आगामी रविवार, 25 जनवरी 2026 को तीसरे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर चिकित्सा सुविधाओं को आमजन के करीब लाने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।


होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में जुटेंगे विशेषज्ञ
आयोजन समिति के अनुसार, यह स्वास्थ्य शिविर सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक मुस्तफा मस्जिद के पास, चूंगी चौकी स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल परिसर में संचालित होगा। शिविर की सबसे खास बात यह है कि इसमें पी.बी.एम. हॉस्पिटल बीकानेर के सीनियर प्रोफेसर डॉ. वीर बहादुर सिंह अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ मौजूद रहेंगे। वे न केवल मरीजों की जांच करेंगे, बल्कि गंभीर रोगों से बचाव हेतु उचित चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान करेंगे।


इन महत्वपूर्ण जांचों की मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
शिविर के दौरान आधुनिक मशीनों के माध्यम से कई जटिल और महंगी जांचें पूरी तरह नि:शुल्क की जाएंगी, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
ब्लड शुगर और HbA1c (डायबिटीज की सटीक स्थिति जानने हेतु), कोलेस्ट्रॉल और थायरॉइड ,ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल, BMI (शारीरिक संरचना और वजन का विश्लेषण)
शहरवासियों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील
जमीअत उलमा-ए-हिंद बीकानेर के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने शहरवासियों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं। उन्होंने नागरिकों से अपने पड़ोसियों और परिचितों को भी इस शिविर के बारे में सूचित करने का आग्रह किया है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस मानवीय प्रयास से वंचित न रहे।
