MGSU में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी और ‘फीस वसूली’ के खिलाफ खोला मोर्चा; भूख हड़ताल की चेतावनी
GSU में छात्रों का उग्र प्रदर्शन, परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी और 'फीस वसूली' के खिलाफ खोला मोर्चा


बीकानेर, 23 जनवरी। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) में शुक्रवार को छात्र राजनीति की तपिश महसूस की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन पर परीक्षा परिणामों में धांधली और रिवेलुएशन (पुनर्मूल्यांकन) के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए दर्जनों विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र नेता राकेश गोदारा के नेतृत्व में जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव की मांग की।


कुलपति की अनुपस्थिति पर भड़का आक्रोश
प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए कुलपति कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां कुलपति के मौजूद न होने पर छात्र उग्र हो गए। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझकर विद्यार्थियों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। राकेश गोदारा ने कहा कि कॉपी जांचने की प्रक्रिया में भारी लापरवाहियां बरती जा रही हैं, जिसका खामियाजा होनहार छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।


छात्रों की 7 सूत्रीय प्रमुख मांगें:
ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने प्रशासन के सामने निम्नलिखित मांगें रखी हैं:
- रिवेलुएशन फीस की वापसी: यदि पुनर्मूल्यांकन में छात्र के अंक बढ़ते हैं या मूल परिणाम गलत पाया जाता है, तो वसूली गई रिवेलुएशन फीस वापस की जाए।
- फीस में कटौती: सेमेस्टर प्रणाली लागू होने के बाद बढ़ाई गई शैक्षणिक फीस को तत्काल कम किया जाए।
- लेट फीस और माइग्रेशन: परीक्षा फॉर्म पर लगने वाली भारी लेट फीस को कम किया जाए और माइग्रेशन प्रक्रिया को पूर्णतः सुगम बनाया जाए।
- सेमेस्टर प्रणाली में सुधार: फेल होने वाले विद्यार्थियों को उसी सेमेस्टर का फॉर्म दोबारा भरने की अनुमति दी जाए।
- दस्तावेजों में देरी: मार्कशीट और डिग्री समय पर उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाए।
- हेल्पलाइन सुविधा: संगम (SANGAM) पोर्टल से जुड़े विद्यार्थियों के लिए एक अलग और सक्रिय हेल्पलाइन नंबर जारी हो।
- दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई: परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी करने वाले लापरवाह स्टाफ पर सख्त एक्शन लिया जाए।
भूख हड़ताल की बड़ी चेतावनी
छात्र नेता राकेश गोदारा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन नहीं है। यदि आगामी कुछ दिनों में इन मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो छात्र विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में पुलिस बल भी तैनात रहा। फिलहाल, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों से ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
