हाइवे पर काल बना अज्ञात ट्रक, कपूरीसर के युवक की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक वाहन सहित फरार
हाइवे पर काल बना अज्ञात ट्रक, कपूरीसर के युवक की दर्दनाक मौत,


बीकानेर, 24 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर शुक्रवार रात एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। लूणकरणसर क्षेत्र में एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी जान चली गई। वारदात के बाद संवेदनहीनता दिखाते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस अब हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश कर रही है।


घर लौटते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना रात करीब 10:00 बजे 264 आरडी के पास हुई। कपूरीसर निवासी रामनिवास (35) पुत्र ईश्वर राम पुनिया अपनी बाइक पर सवार होकर लूणकरणसर से अपने गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामनिवास की बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया।


हॉस्पिटल पहुँचते ही तोड़ा दम
हादसे के तुरंत बाद मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल रामनिवास को लहूलुहान हालत में निजी वाहन की मदद से लूणकरणसर उपजिला अस्पताल पहुँचाया। हालांकि, अधिक खून बह जाने और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।
परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच जारी
मृतक का शव फिलहाल अस्पताल की मॉर्च्युरी (शवगृह) में रखवाया गया है, जहाँ आज शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। रामनिवास की मौत की खबर मिलते ही कपूरीसर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और नाकाबंदी कर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
