श्रीगंगानगर रोड पर हिट एंड रन, बोलेरो की टक्कर से बुझ गया घर का चिराग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
श्रीगंगानगर रोड पर हिट एंड रन


बीकानेर, 24 जनवरी। शहर के श्रीगंगानगर रोड पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक ‘हिट एंड रन’ मामला सामने आया है, जहां एक बेलगाम बोलेरो कैंपर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक यश पुरोहित की इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक मौके पर रुकने के बजाय मानवता को ताक पर रखकर गाड़ी सहित फरार हो गया।


सिर में लगी गंभीर चोट बनी जानलेवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यश पुरोहित अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर रोड से शहर की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में यश के सिर पर गहरे घाव आए, जबकि उसका साथी मामूली चोटों के कारण बाल-बाल बच गया। सड़क पर लहूलुहान पड़े युवकों को देख राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन सिर की चोट जानलेवा साबित हुई।


परिजनों का आक्रोश और मां का करुण क्रंदन
हादसे की खबर मिलते ही यश की मां निर्मला देवी और अन्य परिजन बदहवास हालत में पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे। अपने जवान बेटे को जिंदगी और मौत के बीच जूझता देख मां का रो-रोकर बुरा हाल था। देर रात यश के निधन की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में मौजूद नमामीशंकर व्यास, कपिल व्यास और अन्य परिजनों ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बीछवाल थाना पुलिस ने दीपक कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई बंशीलाल ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित एमआरएफ टायर शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, जिसमें दुर्घटना के कुछ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस अब हाइवे के अन्य कैमरों की मदद से उस बोलेरो कैंपर को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
