सोनी परिवार इंडिया, बीकानेर के वार्षिक कैलेंडर 2024 का लोकार्पण

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
बीकानेर, 22 जनवरी। सिटी कोेतवाली के पास सोमवार को अभिजीत मुर्हूत में “सोनी परिवार इंडिया” की ओर से प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन नन्हें बालक तेजस व ध्रुव बालिका दया सोनी ने गणमान्य मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के बंधुओं की साक्षी में किया। रंगीन कैलेंडर का प्रकाशन, मुद्रक व स्वामित्व, एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड बनाने वाले आर्यन सोनी (मांडण) व उसकी टीम ने किया है।
सोनी परिवार इंडिया के इस कैलेंडर में मुख पृष्ठ पर भगवान श्री गणेश व श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष अजमीढ़ जी महाराज का चित्र प्रकाशित किया गया है। कैलेंडर में सनातन धर्म के सभी तीज त्यौहारों, वार को रंगीन लघु फोटों के साथ प्रकाशित किया है।
बीकानेर में श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार के सोनी परिवार इंडिया के पहले कैलेंडर में आर्यन मांडण पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन सोनी ने बताया कि इससे समाज में जागरूकता और एकता को बल मिलेगा वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिभाओं के फोटो सहित संक्षिप्त परिचय प्रकाशित करने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी वे समाज के विकास में श्रीवृद्धि करने में सहभागी बनेंगे।
कैलेंडर के प्रकाशक व मुद्रक आर्यन ने बताया कि कैलेंडर में बीकानेर में हुए पहले संवैधानिक, निष्पक्ष अध्यक्ष के चुनाव के चित्रों को संक्षिप्त विवरण के साथ प्रकाशित किया गया है, वहीं समाज की धरोहर व सम्पतियों यथा श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन, श्री करणी माता मंदिर (गंगाशहर), श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मोक्षधाम व आवश्यक सेवाओं के मोबाइल नम्बर आदि का प्रकाशन किया गया है। इसके अलावा बीकानेर के अनेक विशेषज्ञ व्यापारिक प्रतिष्ठानों का विवरण छापा गया है, ताकि सबका व्यापार भारत के सभी जगहों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार सहदेवड़ा, राजेश बूटण, अशोक डांवर, श्रवण कूकरा, किशन डांवर, प्यारेलाल मौसून , महेश डांवर,  पुखराज सिंधवालिया ने सविधि भगवान गणेश, देवी सरस्वती, माँ करणी, श्रीराम, अजमीढ़जी महाराज का वंदन पूजन करवाया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *