पनियाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 25,000 के इनामी बदमाश सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार जब्त



पनियाला, 22 अक्टूबर। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पनियाला पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) कोटपूतली-बहरोड़ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य, 25,000 रुपये के इनामी अपराधी संजय जाट (24) पुत्र सुनील जाट को रविवार को गिरफ्तार किया । संजय जाट हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कालबा का निवासी है और वह चर्चित सुनील उर्फ टुल्ली हत्याकांड में थाना बानसूर से वांछित था। उसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और हरि बॉक्सर का गुर्गा भी बताया जा रहा है।




अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, बोलेरो कैंपर जब्त



पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी संजय जाट के कब्जे से अवैध हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। जब्त किए गए हथियारों में 01 विदेशी पिस्टल (ब्रेता मेड इन इटली) मय 06 जिंदा कारतूस और 02 मैगज़ीन, 07 देशी पिस्टल मय मैगज़ीन, 03 देशी कट्टे, और 01 पचफेरा शामिल हैं। इसके अलावा, कुल 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वारदात में इस्तेमाल की गई एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह बिश्नोई ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड़, श्री देवेन्द्र सिंह बिश्नोई (IPS) ने बताया कि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्देश पर संगठित अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैभव शर्मा के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी श्री राजेन्द्र बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी पनियाला, श्री रणवीर सिंह के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था।
DST टीम के कांस्टेबल की रही विशेष भूमिका
इस सफल ऑपरेशन में डीएसटी टीम के कांस्टेबल विक्रम सिंह (नं. 1016) और कांस्टेबल संजय धनखड़ (नं. 918) की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने वांछित अपराधी संजय जाट की सूचना थानाधिकारी को दी। सूचना के आधार पर, थानाधिकारी रणवीर सिंह मय जाब्ता बिंजाहेड़ा रोड पर नाकाबंदी कर बड़ी मुश्किल से आरोपी को पकड़ने में सफल रहे। आरोपी संजय जाट के विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट सहित हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पनियाला पुलिस ने संजय जाट के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं (प्रकरण संख्या 303/2025 धारा 3/25, 7/25) के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
अपराध रिकॉर्ड और जांच
पुलिस के अनुसार, संजय जाट एक इंटर-स्टेट गैंगस्टर है जो बानसूर शराब व्यवसायी हत्याकांड और अन्य गंभीर मामलों में वांछित था । प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि वह बिश्नोई गैंग के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा था।
आरोपी के विरुद्ध मुकदमों की सूची…..
1.FIR No 134 dt 26.7.24 u/s 128, 281, 307(4), 351(2) BNS Ps नागल चौधरी
2.FIR No 68 dt 23.6.14 u/s 25-54-89 Arm Act Ps निजामपुर
3.FIR No 198 dt 20.4.24 u/s 308(2), 324(4), 351(2), 3(5), 61(2) BNS नागल चौधरी
4.FIR No 184 dt 18.10.24 u/s 109(1), 190, 191(2) BNS & 25-54-59 Arm Act PS N. chy
5.FIR No 200 dt 25.11.24 u/s 25-54-59 Arm Act थाना नागल चौधरी
6.FIR No 65 dt 19.3.24 u/s 25-54-59 Arm Act Ps नागल चौधरी (निजामपुर)
7.FIR No 154 dt 28.6.14 u/s 395, 397, 120 B थाना पनियाला
8..FIR No 474 dt 2023 u/s 323, 341, 307 IPC 25-54-59 Arm Act थाना बानसूर
पुलिस टीम: यह कार्यवाही थानाधिकारी पनियाला श्री रणधीर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में की गई, जिसमें डीएसटी और थाना पनियाला के 14 पुलिसकर्मी शामिल थे।
कानूनी कार्यवाही: आरोपी संजय जाट को गिरफ्तार कर थाना पनियाला में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई का महत्व
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि यह गिरफ्तारी संगठित अपराधी नेटवर्क्स पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे क्षेत्र में गैंगवार और हथियार तस्करी पर नियंत्रण में बड़ी मदद मिलेगी ।

