बीकानेर में कलेक्टर आवास के पास महिला जज से लूट , लात मारकर गिराया, गंभीर चोटें



बीकानेर , 22 अक्टूबर। जिला कलेक्टर आवास के पास मंगलवार शाम को एक महिला जज (ट्रेनी), पूजा जनागल (25), को लूट का शिकार होना पड़ा। बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी पर जा रही पूजा की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया और उनके गले से सोने की चेन छीन ली। इस हमले के कारण पूजा मुँह के बल गिरीं, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उनके पिता एडवोकेट श्रवण जनागल ने सदर थाने में देर रात मामला दर्ज कराया। बीकानेर शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब बदमाश इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस का डर मानो खत्म होता जा रहा है। मंगलवार शाम शहर के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके जिला कलेक्टर निवास के पास एक प्रशिक्षु जज के साथ लूट की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।




दांत टूटा और ठुड्डी पर लगे तीन टांके



यह वारदात पब्लिक पार्क से जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर जाने वाले मार्ग पर कलेक्टर आवास के पास शाम करीब 7 बजे हुई। बदमाशों द्वारा लात मारे जाने से स्कूटी सवार पूजा जनागल ज़मीन पर गिर गईं। मुँह के बल गिरने के कारण उनकी ठुड्डी, नाक और मुँह के अंदरूनी हिस्से में चोटें आईं, यहाँ तक कि उनका एक दांत भी टूट गया। घायल पूजा को तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहाँ उनकी ठुड्डी पर तीन टांके लगाए गए और कुछ आवश्यक जाँचें भी करवाई गईं। पूजा जनागल का चयन राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में वर्ष 2024 में हुआ था।
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल: 12 घंटे बाद भी फुटेज चेक नहीं
घटना के बाद पूजा के पिता अधिवक्ता श्रवण जनागल ने सदर थाने में रात करीब 12 बजे एफआईआर दर्ज करवाई। पिता ने चेन तोड़े जाने की बात कही है, जबकि एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी का बयान है कि यह लूट का प्रयास था और बदमाश बाइक से गिरने के बाद फरार हो गए। इस बीच, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 12 घंटे बाद भी पुलिस सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाल पाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाजार की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस वजह से अब यह सवाल उठने लगे हैं कि जब इतने सुरक्षित इलाके में लूट हो सकती है, तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करें। जो पुलिस की सुस्त कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

