भयावह सड़क हादसा , कार-ट्रक की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत


जयपुर, 1 दिसंबर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर को मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। एक इको कार और ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
ओवरटेक के प्रयास में हुई टक्कर
सीओ (जमवारामगढ़) मुकेश जोशी ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 12:55 बजे हुआ। एक ट्रक मनोहरपुर से दौसा की ओर जा रहा था, तभी रतनपुरा के पास ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रही इको कार से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।



यात्रियों की संख्या और उद्देश्य: पुलिस के मुताबिक, कार में कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के बाद खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे।



मौतें और घायल: इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चार घायलों का निम्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शव कार से चिपके, कटर से निकाला गया
हादसे की भयावहता के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के आगे की दोनों सीटें पूरी तरह टूट गईं थीं और मृतकों के शव कार के अगले हिस्से से बुरी तरह चिपक गए थे।
रेस्क्यू: रायसर और मनोहरपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर फंसे यात्रियों को निकाला। शवों को बाहर निकालने के लिए कार की बॉडी को कटर से काटना पड़ा।
परिणाम: टक्कर के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा शुरू कराया।
मृतकों की पहचान और पुलिस कार्रवाई
मृतकों की हालत इतनी भयानक थी कि उनकी तुरंत पहचान नहीं की जा सकी।
पहचान की जानकारी: पुलिस द्वारा जुटाई गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों में दौसा का एक ड्राइवर, हरियाणा के तीन यात्री, और नोखा (बीकानेर) के तीन व्यक्ति शामिल हैं। अभी भी दो मृतकों की पहचान सुनिश्चित नहीं हो पाई है।
अगली कार्रवाई: पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है और गाड़ी के नंबर के आधार पर पहचान की जा रही है। हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।








