रिश्तों की रैंप वॉक, 14 फरवरी को होगा ‘मम्स किडो’ फैशन शो
रिश्तों की रैंप वॉक, 14 फरवरी को होगा 'मम्स किडो' फैशन शो


23 जनवरी को ऑडिशन के लिए सजेगा मंच


बीकानेर, 21 जनवरी। बीकानेर के सांस्कृतिक गलियारों में इस बार वेलेंटाइन डे कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा। शहर में पहली बार परिवार आधारित अनोखे फैशन शो ‘मम्स किडो’ का आयोजन होने जा रहा है। स्टार एंटरटेनमेंट, लोकराग फाउंडेशन और धन्वी वाटर केयर के साझा प्रयासों से होने वाला यह आयोजन केवल फैशन तक सीमित न रहकर माता-पिता और बच्चों के भावनात्मक रिश्तों की एक नई कहानी लिखेगा।


रिश्तों की सहज अभिव्यक्ति का मंच
शो मेकर जय जोशी (स्टार एंटरटेनमेंट) ने बताया कि ‘मम्स किडो’ की अवधारणा इस सोच पर आधारित है कि प्रतिभा को पारिवारिक समर्थन के साथ आगे बढ़ाया जाए। रैंप पर जब मां-बेटी, मां-बेटा, पिता-बेटी या पिता-पुत्र की जोड़ियां एक साथ कदमताल करेंगी, तो यह उनके आपसी तालमेल और आत्मविश्वास का जीवंत उदाहरण होगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रचनात्मक दिशा देना और परिवारों को एक सूत्र में पिरोना है।
शुक्रवार को होंगे ऑडिशन; विजेताओं पर होगी पुरस्कारों की बारिश
प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को आयोजित किए जाएंगे। चयनित जोड़ियों को विशेषज्ञों द्वारा ग्रूमिंग और ट्रेनिंग दी जाएगी। लोकराग फाउंडेशन के योगेश खत्री ने विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की है:
प्रथम स्थान: ₹11,000 नकद और विजेता ट्रॉफी। द्वितीय स्थान: ₹5,100 नकद और रनर-अप ट्रॉफी। तृतीय स्थान: ₹3,100 नकद और तृतीय पुरस्कार ट्रॉफी।
14 फरवरी को भव्य ग्रैंड फिनाले
सह-आयोजक नवनीत पारीक (धन्वी वाटर केयर) ने जानकारी दी कि शो का ग्रैंड फिनाले 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन होगा। यह दिन आमतौर पर युवाओं तक सीमित माना जाता है, लेकिन ‘मम्स किडो’ के जरिए इसे ‘रिश्तों के उत्सव’ के रूप में मनाते हुए पारिवारिक संस्कारों और आधुनिक प्रस्तुति का संगम पेश किया जाएगा। आयोजकों का मानना है कि बीकानेर की धरा पर यह आयोजन एक नई और सकारात्मक परंपरा की शुरुआत करेगा।
