कमरे में मृत मिले युवक-युवती, लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों


लिव-इन में रह रहे युवक-युवती ने फंदा लगाकर दी जान, कमरे में बजते रहे मोबाइल पर गाने


बीकानेर/बज्जू , 29 दिसम्बर। बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र स्थित तेजपुरा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक और युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतकों की पहचान प्रकाश और करिश्मा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।


गाने की आवाज में छिप गई मौत की आहट
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह घटना शनिवार रात की है। घर के एक कमरे में प्रकाश और करिश्मा मौजूद थे, जहाँ उनके मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बज रहे थे। घर के दूसरे कमरे में सो रहे प्रकाश के माता-पिता को लगा कि दोनों सामान्य रूप से संगीत सुन रहे हैं, इसलिए उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि गानों की उस आवाज के पीछे दोनों मौत को गले लगा रहे हैं।
देर रात हुआ अनहोनी का अहसास परिजनों ने बताया कि देर रात तक कमरे से गानों की आवाज आती रही, लेकिन जब लंबे समय तक कोई हलचल नहीं हुई, तो संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर जब दरवाजा खोला गया, तो दोनों के शव फंदे से लटके मिले। रविवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँचने से पहले ही परिजनों ने दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतार लिया था।
8 महीने से साथ रह रहे थे दोनों पुलिस के अनुसार, प्रकाश और करिश्मा पिछले करीब 7-8 महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर ऐसा क्या कारण रहा कि दोनों ने इतना आत्मघाती कदम उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों और समय का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।








