हत्या कर युवक का शव फेंका, CCTV में कैद हुई वारदात



जयपुर, 21 अक्टूबर। विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के अंबाबाड़ी में हत्या कर एक युवक का शव फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्यारे स्कूटी पर लाश को रोड किनारे फेंककर फरार हो गए, जिसकी पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई है। सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पार्क के बाहर रोड किनारे लहूलुहान शव देखकर पुलिस को सूचना दी।




स्कूटी पर लाश लेकर आए थे दो आरोपी



पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला, जिसमें वारदात का खुलासा हुआ। फुटेज में 20 अक्टूबर की आधी रात करीब 1:40 बजे स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति लाश को बीच में रखकर लाते हुए दिखाई दिए। आरोपियों ने शव को पार्क के बाहर रोड किनारे पटक दिया और उसके बाद युवक की हथेली में ड्रग्स की शीशी और एक इंजेक्शन रखकर मौके से फरार हो गए।
सिर पर चोट और ड्रग्स के ओवरडोज की आशंका
विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस को प्रथमदृष्टया जाँच में युवक का सिर फोड़कर हत्या किए जाने का संदेह है, क्योंकि मृतक के सिर से खून बह रहा था। हालांकि, हथेली में ड्रग्स और इंजेक्शन रखे होने के कारण पुलिस ड्रग्स के ओवरडोज से भी मौत की आशंका जता रही है। एसीपी (शास्त्री नगर) शिवरतन गोदारा ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 25 साल है, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मान रही है कि युवक की हत्या किसी और जगह की गई और शव को यहाँ ठिकाने लगाया गया है।

