बीकानेर में महिला जज से लूट का आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग साथी डिटेन


बीकानेर , 24 अक्टूबर। महिला प्रशिक्षु जज पूजा जनागल के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी निवासी आरोपी कुशाल मेहरा (29) पुत्र मघाराम को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके एक नाबालिग साथी को भी डिटेन किया गया है। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 23 अक्टूबर की इस घटना के बाद पुलिस ने लगभग सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित स्थानों पर रहने वाले बदमाशों के फोटो महिला जज को दिखाकर पहचान सुनिश्चित की।




पहले चुराई बाइक, फिर उसी पर चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम



पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले कुशाल मेहरा और नाबालिग लड़के ने मिलकर बच्चा अस्पताल से एक मोटर साइकिल चोरी की थी। इसी चोरी की बाइक का इस्तेमाल उन्होंने लूट के लिए किया। उन्होंने कलेक्टर आवास के आगे से निकल रही महिला जज पूजा जनागल को धक्का देकर गिरा दिया और चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार/डिटेन किया। नाबालिग के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत अलग कार्रवाई होगी।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं हत्या के प्रयास सहित चार मामले
गिरफ्तार आरोपी कुशाल मेहरा एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही सदर और बीछवाल थानों में दो-दो मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास का गंभीर मामला भी शामिल है। अब लूट के साथ ही मोटर साइकिल चोरी का अलग से मामला भी दर्ज किया जा रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने की त्वरित कार्रवाई
इस हाई-प्रोफाइल मामले में पूरा पुलिस विभाग सक्रिय था। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और आईपीएस अधिकारी विशाल जांगिड़ ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा, सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह, जेएनवीसी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार और एएसआई दीपक का भी इस कार्रवाई में विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट (24 अक्टूबर 2025, शाम 6 बजे तक)
पीड़िता की हालत: पूजा जनागल डिस्चार्ज हो चुकी हैं, लेकिन आराम पर। डॉक्टरों ने 1 हफ्ते का बेड रेस्ट सुझाया। उनके पिता ने कहा, “पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय, लेकिन शहर में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ानी होगी।”
पुलिस बयान: एडिशनल SP सौरभ तिवारी ने कहा, “कुशाल और नाबालिग से पूछताछ जारी। उनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी हो रही है।” कोई अन्य आरोपी का नाम सामने नहीं आया।
प्रशासनिक कदम: SP बीकानेर ने शहर में चेन स्नेचिंग रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई। कलेक्टर आवास क्षेत्र में CCTV नेटवर्क मजबूत करने की योजना।
प्रभाव और सबक
यह घटना बीकानेर में अपराध दर (विशेषकर चेन स्नेचिंग) पर सवाल खड़ी करती है। 2025 में शहर में 150+ ऐसी घटनाएं दर्ज।
सकारात्मक: पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने विश्वास बढ़ाया। जज समुदाय ने पूजा के समर्थन में बयान जारी किया।








