12 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार; दो महीने से पुलिस को दे रहा था चकमा
12 वर्षीय बच्ची से दरिंदगी करने वाला आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार


जयपुर, 22 जनवरी। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले में रामनगरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर पिछले दो महीने से फरार चल रहे 59 वर्षीय आरोपी को हरियाणा के रेवाड़ी से दबोच लिया है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं, जिसके दबाव में वह बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था।


सड़क से मुंह दबाकर किया था अपहरण
घटना पिछले साल 23 नवंबर की है, जब पीड़िता सुबह के समय घर से कुछ सामान खरीदने निकली थी। रास्ते में आरोपी ने बच्ची को अकेला पाकर उसका मुंह दबाया और उसे जबरन एक सुनसान कमरे में ले गया। वहां आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी की। जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जब परिजन उस कमरे तक पहुंचे, तो आरोपी उन्हें देखकर मौके से फरार हो गया।


पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई, हरियाणा में मिली पनाह
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर रामनगरिया थाना पुलिस ने पोक्सो (POCSO) एक्ट और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज किया था। डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन के अनुसार, आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए जयपुर छोड़कर भाग गया था। वह लगातार पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी फरारी के दौरान ठिकाने बदलता रहा। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के रेवाड़ी में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया।
आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी को जयपुर लाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़िता का पड़ोसी था और उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस अब इस मामले में अन्य साक्ष्य जुटाने के साथ आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। इस गिरफ्तारी के बाद पीड़िता के परिजनों ने राहत की सांस ली है।
