ईसीबी में AICTE प्रायोजित ‘अक्षय ऊर्जा इंटीग्रेशन’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


बीकानेर, 25 नवंबर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ECB) में अक्षय ऊर्जा इंटीग्रेशन विषय पर आधारित छह-दिवसीय राष्ट्रीय अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से हुआ। यह कार्यक्रम ए.आई.सी.टी.ई. (AICTE) नई दिल्ली से संबद्ध अटल अकेडमी द्वारा प्रायोजित है।
देश-विदेश के विशेषज्ञ और प्रतिभागी
इस राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग दो सौ से अधिक शिक्षक, अनुसंधान प्रयोगशालाओं में कार्यरत इंजीनियर और शोधार्थी भाग ले रहे हैं।



विशेषज्ञों की भागीदारी: कार्यक्रम में देश के विभिन्न IITs, NITs एवं राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के विषय विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे।



अंतर्राष्ट्रीय वक्ता: समन्वयक डॉ. गणेश प्रजापत ने बताया कि डेनमार्क और कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका से भी विषय विशेषज्ञ अपना व्याख्यान देंगे।
ऊर्जा विकल्पों पर ज़ोर
ईसीबी के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने उद्घाटन सत्र में कहा कि हमारे देश में सौर और पवन ऊर्जा जैसे अक्षय ऊर्जा के कई विकल्प मौजूद हैं, जो देश की ऊर्जा व्यवस्था को बदल सकते हैं। उन्होंने पेट्रोल, डीजल और कोयला जैसे सीमित संसाधनों को देखते हुए नित्य नए ऊर्जा स्रोतों पर विचार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत का उपयोग देश में तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे प्रशिक्षण से शिक्षकों एवं शोधार्थियों को नवाचार की प्रेरणा मिलती है।
रजिस्ट्रार डॉ. अमित सोनी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों और ऊर्जा के सीमित संसाधनों को देखते हुए अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में नवोन्मेषण (Innovation) व शोध पर जोर दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम के सह-समन्वयक डॉ. सुरेन्द्र सिंह तंवर ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया।








