अजित फाउण्डेशन द्वारा जिला स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसम्बर से


बीकानेर, 11 दिसम्बर। अजित फाउण्डेशन द्वारा विगत 20 वर्षों से आयोजित की जा रही जिला स्तरीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज इस वर्ष 27 दिसम्बर 2025 से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता पिछले तीन वर्षों से स्व. शिवचंद आचार्य स्मृति में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।



प्रतियोगिता का विवरणआयोजन तिथि
27 से 28 दिसंबर 2025 समय: प्रातः 10:30 बजे से सायं 5 बजे तकवर्ग: प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित होगी। इसमें कक्षा 5 से 10वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
मार्गदर्शन: संस्था समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि प्रतियोगिता प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शंकरलाल हर्ष के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी।
पुरस्कार एवं सम्मान
प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय को आवृति ट्रॉफी सहित विजेता और उपविजेता शिल्ड प्रदान की जाएगी। विजेता एवं उपविजेता के प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार, सांत्वना पुरस्कार और सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथिप्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम दिनांक 25 दिसम्बर 2025 है। विद्यार्थी अपनी प्रविष्टि अजित फाउण्डेशन, आचार्यों की ढाल, सेवगो की गली, बीकानेर में जमा करवा सकते हैं।
=============











