मतगणना के लिए सुचारू एवं समयबद्ध सुनिश्चित हों सभी व्यवस्थाएं – सिहाग

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू, 30 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाएं ताकि ऎनवक्त पर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में विधानसभा आम चुनाव -2023 के दौरान मतगणना एवं मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में 3 दिसंबर को सवेरे 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होना है, इसलिए संबंधित अधिकारी मतगणना के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से निपटा लें। सभी अधिकारी अभ्यर्थियों, उनके द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं एवं मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिकों को मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित प्रवेश द्वार के बारे में उचित जानकारी उपलब्ध करवा दें ताकि किसी प्रकार का संशय न रहे। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों, आवश्यक उपकरणों व दस्तावेजों आदि को पूर्व से ही तैयार रखें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जांच आदि कार्यों में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें।

pop ronak
kaosa

उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश गौतम ने सभी संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेते हुए विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा मतगणना स्थल पर इंटरनेट कनेक्शन, केबल कनेक्शन, प्रवेश- पास, प्रवेश द्वार सहित सभी व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, सीईओ पीआर मीणा, चूरू रिटनिर्ंग अधिकारी अनिल कुमार, रतनगढ़ रिटनिर्ंग अधिकारी अभिलाषा, सुजानगढ़ रिटनिर्ंग अधिकारी रमेश कुमार, सरदारशहर रिटनिर्ंग अधिकारी हरिसिंह शेखावत, तारानगर रिटनिर्ंग अधिकारी संदीप चौधरी, बीदासर एसडीएम अनिता धेतरवाल, ईवीएम प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रचार – प्रसार एवं मीडिया सेंटर प्रकोष्ठ प्रभारी कुमार अजय, डीओर्आटी एसीपी नरेश टुहानिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश फगेड़िया, डीएसओ सुरेन्द्र महला, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, रविंद्र बुडानिया, प्रशांत शर्मा, डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के डॉ मूलचंद, एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी सहित सभी विधानसभा क्षेत्र के एआरओ सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *