आर्य समाज और श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित



बीकानेर, 5 अक्टूबर । आर्य समाज, महर्षि दयानन्द मार्ग, बीकानेर और श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नगर आर्य समाज मंदिर (पुरानी जेल रोड) पर एक निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।
विशेषज्ञ डॉक्टर और जाँच सुविधाएँ
इस शिविर में विभिन्न रोगों के प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें शामिल थे. डॉ. लोकेश सोनी (अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ), डॉ. आशीष स्वामी (पेट एवं आंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अतुल तिवारी (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. विजय कच्छावा (श्वास रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजय गर्ग (फिजिशियन),डॉ. वंदना सोनी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अशोक पुनिया (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. पारुल यादव और डॉ. नितिन सोनी (दंत रोग विशेषज्ञ) . शिविर में कई महत्वपूर्ण जाँचें भी निःशुल्क की गईं, जैसे: BMD (बोन मिनरल डेंसिटी), Spirometery (श्वास/लंग्स की जाँच), ब्लड शुगर, संपूर्ण CBC टेस्ट, और कोलेस्ट्रॉल की जाँच।




जनभागीदारी और आभार
शिविर प्रभारी श्री भगवती प्रसाद सोनी ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चले इस शिविर में विभिन्न रोगों के 586 व्यक्तियों ने जाँच करवाकर लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में दुर्गा लेबोरेटरी, गंगाशहर का भरपूर सहयोग रहा। महेश आर्य, रूपा सोनी, शंकर लाल सोनी, कन्हैया लाल सोनी, गुलाब सोनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सेवाएँ सराहनीय रहीं। आर्य समाज भवन के भामाशाह चादरतन दम्माणी जी की उपस्थिति प्रेरणादायक रही। आर्य समाज के प्रधान महेश आर्य ने सभी डॉक्टर और तकनीकी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



