पीबीएम अस्पताल में तेयुप साथी अरिहंत सेठिया ने किया SDP रक्तदान
 
			

बीकानेर, 30 अक्टूबर 2025। तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) गंगाशहर द्वारा सेवा के अनेकानेक कार्यों को गति देते हुए, दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को SDP (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेशन के लिए ब्लड डोनेशन ऑन कॉल के आयाम को साकार किया गया। डॉ. अनीता पारीक के पति अजय कुमार के उपचार हेतु SDP डोनेशन की आवश्यकता के लिए तेयुप गंगाशहर के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र छाजेड़ से संपर्क किया। छाजेड़ ने तुरंत प्रभाव से गंगाशहर तेयुप के साथी अरिहंत सेठिया से संपर्क किया और त्वरित कार्यवाही करते हुए मरीज को SDP डोनेट करवाया गया। तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा ने बताया कि तेयुप गंगाशहर की टीम समाज के हर वर्ग को लगातार ब्लड और SDP डोनेट कर रही है, जिसके माध्यम से अभातेयुप के विशिष्ट आयाम को साकार किया जा रहा है। डोनेशन के दौरान तेयुप गंगाशहर के विनीत बोथरा सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।







 
                                                         
                                                        





 
			 
			 
			