बीकानेर की वैश्विक प्रतिभाओं का व्यापार उद्योग मंडल ने किया सम्मान


बीकानेर , 30 दिसम्बर। बीकानेर की माटी से निकलकर देश-दुनिया के फलक पर अपनी पहचान बनाने वाले प्रवासी विशिष्ट व्यक्तित्वों के सम्मान में सोमवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। मंडल परिसर में दोपहर 2 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में उन ‘बीकानेर गौरव’ अवार्ड से सम्मानित हस्तियों को नमन किया गया, जिन्होंने खनन, तकनीक, साहित्य और बैंकिंग जैसे क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर का नाम रोशन किया है।


वैश्विक मंचों पर बीकानेर की गूंज


समारोह के दौरान पीयूष नारायण शर्मा (खनन प्रशासन), कपिल शर्मा (सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग), निकिता मित्तल (टेक्नोलॉजी व सॉफ्टवेयर), कौसर जैनुअल बशर (राजस्थानी साहित्य) और अरिहंत बुच्चा (निवेश बैंकिंग) का मंडल के पदाधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। ये सभी विभूतियाँ वर्तमान में देश-विदेश के विभिन्न महानगरों में कार्यरत हैं, लेकिन अपनी जड़ों से इनका जुड़ाव अटूट है। मंडल के सदस्यों ने इन हस्तियों के जीवन संघर्ष और सफलता की यात्रा को बीकानेर की युवा पीढ़ी के लिए एक महान प्रेरणास्रोत बताया।
प्रेरणा का पुंज हैं प्रवासी बीकानेरी
मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने प्रवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बीकानेर की प्रतिभाओं का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि ये विशिष्ट व्यक्तित्व आज मंडल के सदन में पधारे हैं। उन्होंने कहा कि बीकानेर की माटी के संस्कार ही हैं जो इन युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शीर्ष पर बनाए हुए हैं। सचिव संजय जैन सांड ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य सफल व्यक्तित्वों के अनुभवों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ समागम
कार्यक्रम में कमल बोथरा, वेद प्रकाश अग्रवाल, सुशील कुमार यादव, जनक प्रसाद हर्ष और बजरंग लाल सेवग सहित मंडल के अनेक पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने नवागत अतिथियों से संवाद किया और उनके कार्यक्षेत्रों की बारीकियों को समझा। समारोह का समापन एक नई ऊर्जा और सामुदायिक गौरव के भाव के साथ हुआ।








