बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से शुरू



बीकानेर, 25 सितम्बर । बीकानेर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन आज दोपहर 2:30 बजे किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।




उद्घाटन के बाद आम यात्रियों के लिए 28 सितंबर से चलेगी ट्रेन
उद्घाटन ट्रिप: आज की उद्घाटन ट्रिप सिर्फ मेहमानों के लिए है। इसमें आम यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। भाजपा से जुड़े लोग ही यात्रा करेंगे।



नियमित सेवा: यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए 28 सितंबर से शुरू होगी, जिसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
ठहराव: मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने बताया कि ट्रेन बीकानेर मंडल में श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, लोहारू और महेंद्रगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। चूरू में इसका ठहराव 5 मिनट का होगा, जबकि अन्य स्टेशनों पर 2 मिनट का।
रंग बदला, रैक वही
यह दिलचस्प है कि बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का रंग बदल गया है। पहले बीकानेर के लिए केसरिया रंग की रैक भेजी गई थी, लेकिन अब इसे जोधपुर भेज दिया गया है। बीकानेर से नियमित रूप से पुराने वाली सफेद रंग की वंदे भारत एक्सप्रेस ही चलेगी। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीकानेर के पूर्व और पश्चिम दोनों विधायक भी मौजूद रहेंगे।

