बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन का सावन मिलन कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चेन्नई , 10 अगस्त। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट जैन एसोसिएशन का सावन मिलन कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह श्रीपेरंबदूर स्थित तंडलम गांव के “द रॉयल चित्रण” में आयोजन किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उपाध्यक्ष हनुमान सुखलेचा ने जानकारी दी की एसोसिएशन का यह कार्यक्रम पूरे दिनभर का था, जिसमे बीकानेर जिला के सभी जैन परिवारों को निमंत्रित किया गया।
पूरे राजस्थानी थीम पर आयोजित कार्यक्रम जिसमे ऊंठ एवं घोड़ों की सवारी, कालबेलिया एवं पारंपरिक लोक नृत्य एवं गाने, जादूगर, मिट्टी से बर्तन बनाना, बोटिंग, राजशाही राजस्थानी भोजन, एवं जैन मंदिर दर्शन, गौ सेवा, राजीव गांधी समाधि स्थल व अनेकों राजस्थानी पारंपरिक गेम्स ऐसे लग रहा था की हम अपने देश ही आ गए है। एसोसिएशन के लोग पारिवारिक मिलन कार्यक्रम पिछले काफी वर्षो से करते आ रहें है।

pop ronak
kaosa

कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला प्रकोष्ठ के सामूहिक मंगलाचरण से एवं गणेश वंदना से हुआ, जिसमे मान्यता बोथरा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सभी ने अपने परिवारों के साथ गेमों का भरपूर आनंद उठाया और एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष सावन मिलन, क्षमायाचना पर्व एवं दीपावली व होली मिलन कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जिससे आपसी भाईचारा एवं मेलमिलाप बना रहता है, इसमें संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कार्यक्रम में स्वरूचि भोजन का सुन्दर आयोजन किया गया।

वर्ष 2024-2026 के नव निर्वाचित टीम का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे अध्यक्ष संदीप गोलछा, मंत्री सुशील कुमार पुगलिया, कोषाध्यक्ष राजेश गेलडा को पूर्वाध्यक्ष मांगीलाल छलाणी ने शपथ दिलाई। इस अपरांत अध्यक्ष महोदय ने उपाध्यक्ष भीकमचंद लुणावत , प्रकाशचंद्र बोथरा, हनुमान सुखलेचा, सुरेंद्र कुमार मालू, सह मंत्री अभय कुमार सेठिया एवं नवरतन सांड, सह कोषाध्यक्ष नवरतन सेठिया के साथ 15 कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई।

महिला प्रकोष्ठ 2024-2026 की संयोजिका श्रीमती किरण बैद, सह संयोजिका डा. ममता नाहटा, कोसाध्यक्षा श्रीमती ममता बुच्चा के साथ 9 समिति सदस्याओं को पूर्वअध्यक्ष विजयराज बैद ने शपथ दिलाई। महिला प्रकोष्ठ के पर्यावेक्षक भीकमचंद लुणावत उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह, राजस्थान रत्न, शिक्षा भूषण, मारवाड़ रत्न, नगरसेठ प्यारेलाल पितलिया अध्यक्ष श्री जैन महासंघ, चेन्नई थे. पितलिया का शाल, माला एवं प्रशस्तिपत्र व मोमेंटो द्वारा अध्यक्ष, मंत्री, सह कोषाध्यक्ष एवं संयोजक द्वारा सम्मानित किया गया।

पोस्टल कवर में विज्ञापन के प्रायोजक राजेंद्र बोथरा, देशनोक एवं मोतीलाल लुणावत नोखा का प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित पूर्व मंत्री सुरेश कुमार सुराणा एवं महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती किरण बैद ने किया।

यातायात व्यवस्था को अभय कुमार सेठिया, हनुमानमल बुच्चा , नवरतन पुगलिया एवं प्रवीण मालू ने सुचारू रूप से किया। कार्यसमिति सदस्यों के अपार सहयोग से ही कार्यक्रम सफल और सुगम बना, सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंत्री सुशील कुमार पुगलिया एवं उपाध्यक्ष हनुमान सुखलेचा ने हिंदी और मारवाड़ी भाषा में कार्यक्रम का रोचक संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन संथापक मंत्री नीलेश कुमार बैद ने दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक भीकमचंद लुणावत एवं हनुमान सुखलेचा थे। जिनके साथ पूरी टीम की कड़ी महनत से समारोह सफल हुवा।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *