बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के नवीन कैलेंडर का विमोचन; सेवा और सम्मान की रही धूम


बीकानेर, 8 जनवरी। माहेश्वरी सदन में आयोजित ‘प्रीति क्लब’ की साधारण सभा कड़ाके की ठंड के बीच भी गर्मजोशी और उत्साह का केंद्र बनी रही। इस बैठक का मुख्य आकर्षण बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा तैयार किया गया नवीन कैलेंडर रहा, जिसे जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में क्लब के सदस्यों को भेंट किया गया। उच्च गुणवत्ता वाले पेपर और प्रेरणादायी संदेशों से सुसज्जित इस कैलेंडर की सदस्यों ने मुक्तकंठ से सराहना की। सदस्यों का मानना था कि यह केवल एक कैलेंडर नहीं, बल्कि समाज की परंपरा और पहचान का एक अनूठा दस्तावेज़ है।


कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल के उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सामाजिक एकता और सामूहिक प्रगति का आह्वान किया। इसके पश्चात मंत्री रघुवीर झॅंवर ने पिछले नौ माह का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों, सांस्कृतिक आयोजनों और सामाजिक सरोकारों का विस्तृत विवरण साझा किया गया।


महेश ट्रेड फेयर की सफलता के सारथियों का सम्मान
साधारण सभा के दौरान हाल ही में आयोजित ‘महेश ट्रेड फेयर – बीकानेर’ की ऐतिहासिक सफलता में अग्रणी भूमिका निभाने वाली माहेश्वरी सभा (शहर) की टीम का विशेष सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह ने सदस्यों के बीच गौरव और नई ऊर्जा का संचार किया। साथ ही, क्लब की श्रेष्ठ परंपरा को निभाते हुए नए सदस्यों ने वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन कर समाज की जड़ों को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
सेवा प्रकल्प: बच्चों की नेत्र जांच पर विशेष चर्चा
बैठक में आगामी सेवा कार्यों को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। क्लब द्वारा बच्चों की नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मा वितरण के आगामी प्रोजेक्ट पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसमें संसाधनों की उपलब्धता और समय-सीमा तय करने पर सार्थक संवाद हुआ। कार्यक्रम के अंत में मनोरंजन सत्र के तहत ‘हाउसी गेम’ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभा का समापन स्नेह भोज के साथ हुआ, जहाँ सदस्यों ने आपसी मेलजोल और अपनत्व के साथ नववर्ष का स्वागत किया।








