बीकानेर के सरकारी समाचार- किसान संवाद, आंगनवाड़ी सम्मान, और महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षाएँ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 4 अगस्त, 2025: बीकानेर में आज कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम और प्रशासनिक बैठकें हुईं, जिनमें किसानों से संवाद से लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान और विभिन्न विभागों की समीक्षा शामिल रही।              किसान आयोग अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी करेंगे किसानों से संवाद
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी. आर. चौधरी मंगलवार, 5 अगस्त को बीकानेर जिले के कृषकों, नवाचारी प्रगतिशील उद्यानिकी किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों, कुक्कुट पालकों और अन्य स्टेकहोल्डर्स से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम राजुवास परिसर में आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे, विश्वविद्यालय के स्किल डेवलपमेंट सेंटर में कृषि एवं संबद्ध विभागों की प्रगति-उपलब्धियों की समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद, दोपहर 12 बजे से राजुवास सभागार में जिला स्तरीय कृषक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्री कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषक संवाद कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि लगभग 200 नवाचारी और प्रगतिशील कृषकों, पशुपालकों, मत्स्यपालकों, कुक्कुटपालकों, मंडी श्रमिकों, किसान संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित किया गया है। कृषि, उद्यान, आत्मा, सहकारिता, पशुपालन, डेयरी, राजुवास और कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारी भी इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

आंगनबाड़ी बहन सम्मान’ कार्यक्रम मंगलवार को
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व’ के तहत ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम’ मंगलवार को जयपुर में आयोजित होगा। बीकानेर में जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रवींद्र रंगमंच पर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनों से संवाद करेंगे और उनसे राखी बंधवाएंगे।

pop ronak
kaosa

महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विशेष सौगात दी जाएगी। रक्षाबंधन के अवसर पर जिले में नियोजित लगभग तीन हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के बैंक खातों में ₹501 का हस्तांतरण किया जाएगा। साथ ही, जिले की समस्त मानदेय कर्मियों को उपहार स्वरूप छाता और मिठाई भी वितरित की जाएगी।

एडीएम सिटी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।  जर्जर स्कूलों पर कार्रवाई: सीडीईओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 92 जर्जर सरकारी स्कूल भवनों को जमींदोज किया जा चुका है। साथ ही, 54 स्कूलों में मरम्मत के लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी हुई है। लगभग 68% स्कूलों में इको क्लब भी खोल दिए गए हैं।

स्कूल प्रवेशोत्सव और नामांकन: सीडीईओ ने जानकारी दी कि सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव 16 अगस्त तक चलेगा। अब तक 2.55 लाख विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है, जो पिछले वर्ष से 2.75% कम है। एडीएम सिटी ने ज्ञान संपर्क पोर्टल में भामाशाहों द्वारा दान देने की प्रक्रिया को आसान बनाने और प्रत्येक स्कूल के लिए क्यूआर कोड बनाने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी व्यक्ति आसानी से स्कूलों को दान दे सके।

खाद्य सुरक्षा योजना में गिवअप अभियान: डीएसओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से स्वतः नाम हटाने के गिवअप अभियान की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इस अभियान के तहत अब तक करीब 91 हजार (7%) लोगों ने योजना का लाभ लेना छोड़ दिया है, जिसकी संख्या 1 लाख पार होने की संभावना है।

घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग: घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को लेकर अब तक 964 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए जा चुके हैं, और यह अभियान जारी रहेगा।

15 अगस्त पर ड्राई डे: आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए एडीएम सिटी ने निर्देश दिए कि 15 अगस्त को ड्राई डे के दिन शराब की दुकान खुली पाए जाने पर ₹30 हजार से ₹2 लाख तक का जुर्माना लगाया जाए।

मिलेट्स आउटलेट: सहकारिता विभाग ने बताया कि जिले में मोटे अनाज को लेकर दो मिलेट्स आउटलेट व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट और केईएम रोड पर उपभोक्ता होलसेल भंडार के सुपर मार्केट में खोले गए हैं। एडीएम सिटी ने एक्सपायरी डेट का विशेष ध्यान रखने को कहा।

विशेष अभियान और मिड डे मील: एडीएम सिटी ने जिले भर में खुले में बिकने वाले सामान, सही वजन, और एक्सपायरी डेट की जांच के लिए चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा और बाट माप तोल विभागों का संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। मिड डे मील पहुंचाने वाली फर्म की अप्रत्याशित दरों को देखते हुए, उन्होंने आवंटन को भौतिक रूप से प्राप्त करने और कम पाए जाने पर टेंडर रद्द करने के निर्देश दिए।

महिला उत्पीड़न समिति का गठन अनिवार्य: एडीएम सिटी ने कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न रोकने के लिए अधिनियम की धारा 13 के तहत 10 या 10 से अधिक कर्मचारी वाले संस्थानों में समिति का गठन अनिवार्य बताया। उन्होंने कॉलेज और स्कूलों में विशाखा गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने को कहा, और यह भी बताया कि समिति का गठन न करने पर संबंधित संस्थान पर ₹50 हजार का जुर्माना लगेगा।

महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना: कृषि विपणन विभाग की समीक्षा के दौरान, सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए गए कि वे महात्मा ज्योतिबा फुले मंडी श्रमिक कल्याण योजना के तहत 5-5 श्रमिकों का चयन इस योजना का लाभ दिलाने हेतु करें। 5 से कम चयन करने वाले सचिव को चार्जशीट दी जाएगी। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *