बीकानेर सरकारी समाचार: कृषि, विकास कार्य और प्रशासनिक सख्ती

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

कृषि आदानों का औचक निरीक्षण: 22 नमूने लिए गए
बीकानेर , 7 अक्टूबर। कृषि विभाग द्वारा आगामी कृषि गुण नियंत्रण रबी अभियान के तहत खाजूवाला क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेताओं के परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। इस टीम में सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत, उप परियोजना निदेशक आत्मा ममता कुमारी, और कृषि अधिकारी कविता गुप्ता शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान 19 बीज के और 03 उर्वरक के नमूने लिए गए। अधिकारियों ने विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी कि किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त कृषि आदान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएं और खाद के साथ किसी भी प्रकार की टैगिंग न की जाए। सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विभाग सख्त वैधानिक कार्यवाही करेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर (पश्चिम) विधायक द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को विश्वकर्मा कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क हाईवे से मेन रोड होते हुए कृष्णा विहार की सीमा तक बनेगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में इस सड़क निर्माण पर 24 लाख रुपए व्यय होंगे। विधायक व्यास ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता और समय सीमा के साथ पूरा किया जाए, जिससे आमजन को आवागमन में सहूलियत मिल सके।

pop ronak
kaosa

जिला कलेक्टर की सख्ती: बिजली विभाग के अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को बजट घोषणाओं और ग्रामीण सेवा शिविर की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए:

बिजली विभाग: ग्रामीण सेवा शिविर में ढीले तारों को ठीक करने की गति प्रदेश की औसत गति से आधी से भी कम पाए जाने पर, बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओं को चार्जशीट देने के निर्देश दिए गए।

खाद्य विभाग: जिले में एलपीजी आईडी सीडिंग प्रतिशत राज्य की तुलना में अत्यंत कम पाए जाने पर डीएसओ को नोटिस देने को कहा गया।

बैंक: बीमा योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर लीड बैंक मैनेजर को भी नोटिस देने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी विभागों को बजट घोषणाओं को निर्धारित समय सीमा में क्रियान्वित करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी ने सांखला फाटक के पास आरयूबी निर्माण के टेंडर होने और बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) ने 50 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका के टेंडर होने की जानकारी दी।

गंगाशहर थाना में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ
बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने मंगलवार को महिला अधिकारिता एवं जय भीम संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गंगाशहर थाना में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि केंद्र का उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त होने तक काउंसलिंग, मार्गदर्शन और संरक्षण संबंधी सेवाएं प्रदान करना है। एसएचओ कविता पूनिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र पुलिस और महिलाओं के बीच एक कड़ी के रूप में कार्यरत रहेगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

समाज कल्याण सप्ताह का समापन ‘दिव्यांग कल्याण दिवस’ के रूप में
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह का समापन मंगलवार को दिव्यांग कल्याण दिवस के रूप में किया गया। सेवा आश्रम बौद्धिक पुनर्वास गृह में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बापू के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री डी.पी. पचीसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सेवा आश्रम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, जिसमें आश्रम परिसर के चारों ओर इंटरलाक लगाने का वादा भी शामिल है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एल.डी. पंवार ने दिव्यांग बच्चों के बीच समाज कल्याण सप्ताह के समापन की सराहना की।

बीकानेर सरकारी समाचार: प्रशासनिक हलचल और जनहित के कार्यक्रम

राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष का बीकानेर दौरा
राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई आज (मंगलवार, 7 अक्टूबर) दोपहर 3:30 बजे बीकानेर आएंगे। उनके आगमन का मुख्य उद्देश्य पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल होना है। शोक सभा के बाद वह सायं 4:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

खाद्य सुरक्षा योजना: नवंबर माह का गेहूं आवंटित
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नवंबर माह के लिए बीकानेर जिले को 62,044.93 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने निर्देश दिए हैं कि भारतीय खाद्य निगम से गेहूं का संपूर्ण उठाव 31 अक्टूबर तक सुनिश्चित किया जाए।

वितरण: यह गेहूं अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच श्रेणी के राशनकार्डधारियों को निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

मात्रा: अन्त्योदय परिवारों को 35 किग्रा प्रति राशन कार्ड और अन्य श्रेणियों को 5 किग्रा प्रति व्यक्ति निःशुल्क दिया जाएगा।

कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति की बैठक
बीकानेर कोलायत तहसील क्रय विक्रय सहकारी समिति की आमसभा की बैठक आगामी शुक्रवार, 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे समिति कृषि उपज मंडी में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमाकांत व्यास ने बताया कि बैठक में पिछले वर्ष के कार्यों और आगामी वर्ष की कार्य संरचना पर चर्चा की जाएगी।

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के लिए आवेदन करें
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-विकसित भारत यंग लीडरशिप डायलॉग के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रमेश देव ने बताया कि:

पहला चरण: 15 अक्टूबर तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, भारत की उपलब्धियां, नशा मुक्ति और आत्मनिर्भर भारत जैसे विषय शामिल होंगे।

अगले चरण: चयनित प्रतियोगियों के लिए निबंध प्रतियोगिता (23 अक्टूबर से 5 नवंबर) और पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन (24 नवंबर से 8 दिसंबर) आयोजित की जाएगी।

फाइनल: अंतिम रूप से चयनित प्रतिभागी 10 से 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले विकसित भारत चैंपियनशिप राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर बुधवार को
जिला प्रशासन के तत्वावधान में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार, 8 अक्टूबर को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

भर्ती: उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के 30 से अधिक संस्थान लगभग 1000 पदों पर प्राथमिक चयन करेंगे। इनमें एसआईएस. सिक्योरिटी, सिंथेसिस, भारत फाइनेंस, पेटीएम और मोदी डेयरी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।

सुविधाएं: शिविर में 2000 से अधिक बेरोजगार अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा चुके हैं, हालांकि मौके पर भी पंजीयन की व्यवस्था होगी।

पंजीयन: 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार आशार्थी अपने रिज्यूम/सीवी और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं।

मार्गदर्शन: राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम सहित विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन और कौशल प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया जाएगा।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *