बीकानेर के सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

1 जीएसटी कटौती से पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को राहत

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 3 नवम्बर। जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, जहाँ 22 सितंबर 2025 से जीएसटी दरों में हुए संशोधन के कारण केंद्र सरकार की पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा पंप लगाना सस्ता हो गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि अब किसानों को 4,209 रुपये से 7,811 रुपये तक की बचत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने पुरानी दरों पर राशि जमा कर दी है और बिल जारी नहीं हुआ है, उन्हें अतिरिक्त राशि लौटा दी जाएगी। जिले में 3,500 सौर पंपों के लक्ष्य के तहत 971 पंप लग चुके हैं, जिस पर किसानों को 60% अनुदान तथा एससी-एसटी वर्ग को अतिरिक्त 45 हजार रुपये की सहायता देय है।

pop ronak
kaosa

2 बीकानेर में युवा महोत्सव-2025 का आयोजन

बीकानेर , 3 नवम्बर। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक किशन दान चारण ने जानकारी दी कि जिला मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानदेसर में 10 से 15 नवंबर 2025 के बीच जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकेंगे, जिसके लिए माइ भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। सीडीईओ श्री महेन्द्र शर्मा ने बताया कि महोत्सव में स्टोरी राइटिंग, पेंटिंग, लोक नृत्य, लोकगीत के साथ-साथ लुप्त होती कलाओं जैसे फड़, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा आदि की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। एडीएम सिटी ने संबंधित विभागों को महोत्सव में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद 21 से 30 नवंबर के बीच संभाग स्तरीय आयोजन होंगे।

3 बैंकों के दावा रहित खातों का निपटान और प्रशासनिक समीक्षा बैठक

बीकानेर , 3 नवम्बर। बैंकों के दावा रहित खातों का निपटान और प्रशासनिक समीक्षा बैठक में लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मण राम मोडासिया ने एक बड़ी उपलब्धि साझा की। उन्होंने बताया कि 10 साल तक कोई लेनदेन न होने के कारण बीकानेर के खाताधारकों की करीब 70 करोड़ रुपये की राशि रिजर्व बैंक में ट्रांसफर हो चुकी थी। वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार, 24 अक्टूबर 2025 को रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित मेगा कैंप में 78 लाभार्थियों की करीब 81.56 लाख रुपये की राशि वापस मंगवाकर उनके दावे सैटल किए गए। इसके अतिरिक्त, एडीएम सिटी रमेश देव ने विभिन्न विभागों जैसे पर्यटन, खाद्य और खेल की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से बजट घोषणा 2024-25 और 2025-26 के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और डीटीओ भारती नाथानी से 1143 सामान्य और 92 ओवरलोड चालानों की जानकारी ली।

4 वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, 7 नवम्बर 2025 से पूरे राजस्थान में कर्यक्रम

बीकानेर , 3 नवम्बर। वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, 7 नवम्बर 2025 से पूरे राजस्थान में राज्य से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक ‘वंदे मातरम@150’ नामक विशेष कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की जा रही है, जिसका उद्देश्य देशभक्ति, स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 7 नवम्बर को जयपुर में आयोजित होगा, जिसमें सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस, आर्मी बैंड और आम नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दिन भव्य ‘वंदे मातरम’ गायन, 50 हजार तिरंगा झंडों का वितरण, बैंड प्रस्तुतियाँ तथा महापुरुषों की प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। पहले चरण में, जयपुर के साथ ही अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा और अलवर सहित नौ जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रमों की इस व्यापक श्रृंखला में 8 और 9 नवम्बर को शेष 31 जिलों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में कार्यक्रम होंगे, जिनमें प्रभात फेरी, रन/बाइक रैली और सामूहिक राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गायन के माध्यम से जनप्रचार किया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताएँ, शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, तथा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान जैसे सेवा कार्य भी किए जाएंगे। पूरे अभियान का संदेश एलईडी स्क्रीन, होर्डिंग्स और डिजिटल पैनल पर ‘वंदे मातरम@150’ प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही #vandemataram हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान भी चलाया जाएगा। इस देशभक्ति के महाअभियान को जनआंदोलन का स्वरूप देने के लिए, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर “एक स्थान, एक समय, एक गीत-वंदे मातरम” की थीम पर सामूहिक गायन कार्यक्रम होंगे, जिससे स्वदेशी और राष्ट्रीय एकता का संदेश हर गाँव तक पहुँचे।

=======================

5 ‘घूमर फेस्टिवल’ 19 नवंबर को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में, जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोच

बीकानेर, 3 नवंबर। पर्यटन विभाग द्वारा 19 नवंबर को सायं 6 बजे से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में ‘घूमर फेस्टिवल-2025’ का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोकनृत्य ‘घूमर’ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर ‘घूमर’ महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 12 वर्ष से अधिक आयु की छात्राएं और महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। यह आवेदन घूमर डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन (https://ghoomar.rajasthan.gov.in/Website/index.html) के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक स्कूलों और काॅलेजों, विभिन्न नृत्य समूहों की प्रतिनिधियों, गृहणियों, प्रोफेशनल महिलाओं को भी आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि ‘घूमर’ ने राजस्थान को नई पहचान दिलाई है। अधिक से अधिक युवा पीढ़ी तक इसकी पहुंच बने, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के नियम के अनुसार एक ग्रुप में कम से कम बीस महिला प्रतिभागी होंगी। आवेदन करने वाली प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम सात दिन की प्रशिक्षण वर्कशाॅप आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले ग्रुप्स को पांच अलग-अलग श्रेणियों में 7 से लेकर 51 हजार रुपए तक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक (पर्यटन) महेश व्यास तथा सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत मौजूद रहे।
================
6 बूथ लेवल अधिकारियों का एसआईआर रिफ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न बी

कानेर, 3 नवंबर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों का एसआईआर रिफ्रेशर प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने बीएलओ को एसआईआर की नई गाइडलाइन की जानकारी दी गई। गणना प्रपत्र के बाएं हिस्से में 40 वर्ष से अधिक तथा गणना प्रपत्र के दाएं भाग में 40 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं के संबंधियों की पूर्व एसआईआर वर्ष 2002 की प्रविष्टियाँ शामिल करनी हैं। प्रशिक्षकों ने बताया कि गणना प्रपत्र की दो प्रतियों को मतदाताओं से भरवाकर प्राप्त करना है और मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण रूप से करवानी है। प्रशिक्षण के दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री एस एल राठी एवं डॉ. सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि 4 नवंबर से 4 दिसम्बर तक जारी अभियान के दौरान गणना प्रपत्र वापस प्राप्त करते समय प्रपत्र के साथ किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं करना है। इस दौरान बीएलओ ऐप में आए बदलावों के बारे में भी जानकारी दी।
=======================
7 सामाजिक सुरक्षा पेंशनः 31 दिसम्बर तक करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन

बीकानेर, 3 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 31 दिसम्बर 2025 तक अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 2 लाख 55 हजार 788 लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन मिल रही हैं इनमें 1 लाख 83 हजार 878 वृद्ध, 56 हजार 132 विधवा तथा 14 हजार 942 विशेष योग्यजन पेंशन तथा 836 कृषक वृद्धजन पेंशनर्स लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर तक सभी पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा।
पंवार ने बताया कि पेंशन लाभार्थी द्वारा अपने वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क अथवा ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर बायोमेट्रिक्स पद्धति से फिंगर प्रिंट इंप्रेशन (अंगुली की छाप) से करवाया जा सकेगा। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एंड्राइड मोबाइल ऐप ‘राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन एंड आधार फेस आरडी के माध्यम से लाभार्थियों के फेस रिकाॅग्निजेशन के आधार पर किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि दोनों तरीकों से पेंशन का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशन को संबंधित पेंशन स्वीकृतकत्र्ता (उपखण्ड अधिकारी अथवा विकास अधिकारी) द्वारा पेंशन पोर्टल एसएसपी डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर लाॅगइन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नंबर दर्ज कर पेंशन के रजिस्टस्र्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि सत्यापन की इन प्रकियाओं से पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने पर पेंशनर को संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के कार्यालय में स्वयं के दस्तावेजों जैसे पीपीओ, जनआधार आदि के साथ व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा दस्तावेजों की जांच के आधार पर पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाएगा। भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा।
संयुक्त निदेशक ने बताया कि ऐसे पेंशनर्स जो अत्यधिक वृद्ध (शारीरिक एवं मानसिक अक्षम) हैं और घर से बाहर जाने में असमर्थ हैं, एंड्राइड मोबाइल ऐप ‘राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन एंड आधार फेस आरडी’ के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देश अनुसार संबंधित उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी का दायित्व होगा कि वे भौतिक सत्यापन की कार्यवाही 31 दिसम्बर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
=====================

 

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *