बीकानेर के सरकारी समाचार


रोजगार सहायता शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर को
बीकानेर, 4 दिसम्बर। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप-क्षेत्रीय रोज़गार कार्यालय द्वारा 17 दिसम्बर को एम. एम. ग्राउण्ड में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर के लिए विभिन्न क्षेत्रों के नियोजकों से सम्पर्क किया जा रहा है, जो शिविर स्थल पर ही योग्य व कुशल बेरोज़गार आशार्थियों की भर्ती करेंगे। उन्होंने बताया कि नियोजकों द्वारा प्रशासन, प्रबन्धन, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल, तकनीकी स्टाफ, सहायता व सुविधा स्टाफ तथा सेल्स इत्यादि पदों से सम्बन्धित लगभग 300 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
कार्यालय द्वारा स्थानीय नियोजकों से सम्पर्क कर, उन्हें अपने संस्थान में योग्य आशार्थियों की भर्ती के लिए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि यह रोज़गार शिविर नियोजकों तथा बेरोज़गार आशार्थियों के लिए पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने संबंधित संस्थानों से अपने संस्थान में उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी 10 दिसम्बर 2025 तक रोज़गार कार्यालय की ई-मेल आई.डी.- sreo.bik.emp@rajasthan.gov.in पर भिजवाने के लिए पत्र लिखा है।
*****
‘क्राफ़्टिंग वॉयसेज: प्रोफेशनल स्क्रीन राइटिंग और कंटेंट राइटिंग’ विषयक कार्यशाला शुरु
बीकानेर, 4 दिसम्बर। राजकीय डूंगर कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा ‘क्राफ़्टिंग वॉयसेज़: प्रोफ़ेशनल स्क्रीन राइटिंग और कंटेंट राइटिंग‘ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई। प्रो. दिव्या जोशी को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ. मनीष महर्षि ने प्रो. जोशी द्वारा स्थापित भाषा प्रयोगशाला सहित अन्य कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।
उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू शिवा ने कार्यशाला की थीम का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने ‘क्राफ़्टिंग वॉयसेज़’ के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व, इसके बढ़ते अवसरों और विद्यार्थियों के करियर पर इसके सकारात्मक प्रभावों को बताया। प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि आधुनिक समय में कौशल आधारित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी दक्षताएँ विकसित करने में सहायक होती हैं और उनके व्यक्तित्व व संप्रेषण क्षमता को सुदृढ़ बनाती हैं।
वर्कशॉप के प्रथम सत्र में डॉ. मनीष महर्षि ने हिंदी फिल्म सिनेमा पर चर्चा की। उन्होंने पुराने दौर से लेकर आधुनिक काल तक सिनेमा में आए बदलावों, तकनीकी विकास, दर्शकों की बदलती पसंद और फ़िल्म निर्माण की नई आवश्यकताओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उद्घाटन अवसर पर डॉ. शशिकान्त आचार्य एवं डॉ. सुनील दत्त व्यास ने भी विचार रखे।
*****
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि, उद्यानिकी और कृषक कल्याण की दिशा में हो रहे प्रभावी कार्य
बीकानेर, 4 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में कृषि, उद्यान और कृषक कल्याण की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य हो रहे हैं। खेतों में सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ किसानों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी के लिए विभिन्न देशों का भ्रमण करवाए जाने जैसे ऐतिहासिक निर्णय इस दौरान लिए गए हैं। बीकानेर जिले में भी इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं।
उद्यान विभाग की उप निदेशक रेणु वर्मा ने बताया कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में जिले में कृषकों के खेतों पर 3 हजार 581 सोलर पम्प संयंत्रों की स्थापना करवाई गई। इस दौरान 925 हैक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप एवं 1 हजार 418 हैक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर संयंत्रों तथा 14 हजार 416 हैक्टेयर क्षेत्र में फव्वारा संयंत्रों की स्थापना की गई। इसी प्रकार 57 हैक्टेयर में फल बगीचों की स्थापना, 1.78 लाख वर्गमीटर में ग्रीन हाउस का निर्माण, 0.28 लाख वर्गमीटर में शेड नेट हाउस का निर्माण किया गया। कम लागत के 118 प्याज भण्डार गृहों का निर्माण करवाया तथा उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के खेतों पर 7 वर्मी कम्पोस्ट इकाईयां स्थापित की गई।
सहायक निदेशक (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष की अवधि में उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास व बागवानी मिशन योजना अन्तर्गत 218 लाभार्थी कृषकों को 1 हजार 879.21 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है। सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत 8 हजार 353 कृषकों को मिनी फव्वारा, फव्वारा व बूंद-बूंद संयंत्र पर 3665.10 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है। पीएम कुसुम कंपोनेंट-बी योजना के तहत 3 हजार 581 लाभार्थी कृषकों को 6 हजार 302.56 लाख रुपए के अनुदान से लाभान्वित किया गया है। उद्यान विभाग द्वारा दो वर्ष में 12 हजार 152 किसानों को विभिन्न अनुदानित योजनाओं में 11 हजार 846.87 लाख रुपए से लाभान्वित किया गया है।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मदन लाल ने बताया कि जल प्रबन्धन के तहत नहरी क्षेत्र में 1 हजार 325 डिग्गियां, कूप व नलकूप, वर्षा जल के संग्रहण हेतु 231 फार्म पोण्ड का निर्माण करवाया गया। कुओं से खेत तक होने वाले जल के अपव्यय को बचाने के लिए 437 किलोमीटर सिंचाई पाईप लाईन स्थापित की गई।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 205.98 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का वितरण 50 हजार 23 फसल बीमा पालिसी धारक किसानों को किया गया। ग्यारहवीं व 12वीं, यूजी, पीजी तथा पीएचडी में कृषि विषय के साथ अध्ययनरत 1 हजार 486 छात्राओं को 258.69 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी गई। जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए कृषकों के खेतों पर 14 लाख 78 हजार मीटर की तारबंदी करवाते हुए कृषकों को 1 हजार 478.19 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध करवाया गया।



उन्होंने बताया कि मृदा में पोषक तत्वों की उपलब्धता एवं मृदा स्वास्थ्य की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु किसानों को 29 हजार 485 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। पैंसठ पीएम किसान समृद्धि केन्द्र, कृषकों के खेतों पर 45 वर्मीकम्पोस्ट इकाईयां, कृषकों द्वारा 221 गोवर्धन जैविक उर्वरक इकाइयां तथा बजट घोषणा के तहत एग्री क्लिनिक प्रयोगशाला स्थापित की गई है।
*****



खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने की मैराथन जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
विकास के साथ जन समस्याओं के समाधान की दिशा में सतत कार्य कर रही है राज्य सरकार: श्री गोदारा
बीकानेर, 4 दिसम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को रिड़मलसर पुरोहितान (सागर) के ग्राम पंचायत सभागार में छह घंटे से अधिक समय तक आमजन की समस्याएं सुनी।
इस दौरान गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में विकास के साथ, आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए राज्य सरकार संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के माध्यम से आमजन और क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी एवं निस्तारण के साथ घरातल पर हो रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी मिलता है।
गोदारा ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का रिकाॅर्ड संधारित करते हुए इनका सयमबद्ध निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने अनेक प्रकरणों के संबंध में जयपुर अथवा बीकानेर में सक्षम स्तर के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, रास्ता खुलवाने, विद्युत कनेक्शन करवाने, अतिक्रमण हटाने, पेंशन सहित अन्य प्रकार के सैकड़ों प्रकरण मंत्री के समक्ष रखे। मंत्री श्री गोदारा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन प्रकरणों के संबंध में कार्यवाही करने और सूचित करने के लिए निर्देशित किया।
मंत्री गोदारा ने कहा कि उनके द्वारा राज्य स्तर के साथ जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित जनसुनवाई करते हुए समस्याओं के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक अधिकारी इसकी गंभीरता समझें और प्रकरणों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहन लाल, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) श्री सुरेश कुमार यादव, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव श्री कुणाल राहड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कबीर वाटिका से क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान
इस दौरान गोदारा ने कहा कि रिडमलसर क्षेत्र में 22 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित हो रही कबीर वाटिका से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। यह क्षेत्र हरियाली से आच्छादित होगा, जो कि पर्यटन के साथ अर्बन ग्रीन लंग्स के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा 52.40 करोड़ रुपए का कार्यादेश जारी हो चुका है तथा कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सम्बद्धता और गुणवत्ता के साथ किया जाए।
कक्षा-कक्षों और टीन शेड का किया लोकार्पण
इस दौरान मंत्री गोदारा ने रिडमलसर पुरोहितान (सागर) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा कक्षों तथा 20 लाख रुपए की लागत के टीन शेड एवं चौक का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में आधारभूत सुविधाओं का विकास होने से विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर वातावरण मिलेगा, जो कि विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने बेटियों को पढ़ाई के अधिक से अधिक अवसर देने का आह्वान किया और कहा कि इससे समाज दोगुनी गति से आगे बढ़ेगा।
ग्रामीणों को समर्पित की नवनिर्मित सड़क
इस दौरान उन्होंने रिडमलसर पुरोहितान में ग्राम पंचायत के आगे से होते हुए कुमारों के मोहल्ले और बाईपस तक 56 लाख 69 हजार रुपए की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क आवागमन को अधिक सुलभ बनाएगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। क्षेत्र में सड़कों से जुड़े अनेक कार्य प्रगतिरत हैं। इनसे विकास की नई राह खुलेगी।
====================
आरसेटी-एसबीआई: ब्यूटीशियन प्रशिक्षण सम्पन्न, पैकेजिंग-लेबलिंग शुरू
विधायक श्री व्यास ने वितरित किए प्रमाण पत्र, किया अवलोकन
बीकानेर, 4 दिसम्बर। एसबीआई-आरसेटी द्वारा आयोजित ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन और पैकेजिंग एवं लेबलिंग बेच की शुरुआत हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई नवाचार किए गए हैं। इसी क्रम में आयोजित हो रहे यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए लाभदायक होंगें। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करना और भी अधिक प्रासंगिक हैं। बेटियां आत्मनिर्भर होंगी तो समाज और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को प्रायोगिक जीवन में उतारने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आज का दौर पैकेजिंग, प्रोसेसिंग, लेबलिंग और ब्रांडिंग का है। ऐसे समय में यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान उन्होंने ब्यूटीशियन और टेलरिंग बेच की प्रशिक्षु महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने संस्थान के प्रयासों को सराहा।
लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मण राम मोडासिया ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में बताया।
आरसेटी बीकानेर के निदेशक रूपेश शर्मा ने आरसेटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस वर्ष अब तक 26 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जिनके माध्यम से 874 युवाओं को 14 ट्रेड्स में प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्यूटीशियन का कोर्स आवासीय था। इसमें 35 महिलाओं ने भागीदारी निभाई। पाठ्यक्रम 31 अक्टूबर से 4 दिसंबर तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।
इस दौरान जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, राजीविका के जिला प्रबंधक मणि शंकर हर्ष, कुंजबिहारी, निलांतिक, सना, केशव, सहीराम, सरिता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।








