बीकानेर के सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग ने किए उल्लेखनीय कार्य, आयुर्वेदिक औषधालयों में हुआ सुविधाओं का विकास

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 10 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग द्वारा परम्परागत चिकित्सा पद्धति के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य लाभ मुहैया करवाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। गत दो वर्षों में प्रदेश के आयुर्वेदिक औषधालयों में सुविधाओं का विकास होने के साथ विभागीय गतिविधियों में वृद्धि हुई है। बीकानेर जिले में भी आयुर्वेद विभाग पूर्ण संकल्पबद्धता के साथ कार्य करते हुए आमजन को राहत पहुंचा रहा है।
विभाग के उप निदेशक डाॅ. सागरमल शर्मा ने बताया कि जिले के 57 आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें प्रतिदिन योगाभ्यास, रोगियों की प्रकृति परीक्षण, महधुमेह, उच्च रक्तचाप और बीपी आदि की जांच की जाती है। जिले में आयुर्वेद, योग एवं नेचुरोपैथी के एकीकृत महाविद्यालय स्थापित किए जाने की स्वीकृति तथा अष्टांग आयुर्वेद की आठों यूनिट्स संचालित कर दी गई हैं। बीएनवाईएस के बैच संचालित किए जा रहे हैं।
विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर 8 से 11 फरवरी तक चार दिवसीय आरोग्य मेला आयोजित किया गया। इसमें 22 हजार 103 लोगों की भागीदारी रही। आयुर्वेद निदेशालय के निर्देशों की पालना में एनीमिया पायलट प्रोजेक्ट (रक्ताल्पता) संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य ग्राम योजना में बीकानेर जिले के पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में याजना का क्रियान्वयन हो रहा है। वहीं आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना में जिले की पंाच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
विभाग द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया के बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से गत वर्ष 25 हजार 102 तथा इस वर्ष अब तक 30 हजार 108 लोगों को काढ़े का वितरण किया गया। इसके लिए सरल व घरेलू उपायों के उपयोग की सलाह दी गई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम हुए। गत वर्ष इनमें 2 लाख 80 हजार 964 तथा इस वर्ष 3 लाख 39 हजार 264 लोगों ने भागीदारी निभाई।
इनके अलावा भामाशाहों के सहयोग से सहजन के पौधे वितरित करने, ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के दौरान 36 हजार 836 रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कालू में गत वर्ष आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर के दौरान 11 हजार 313 रोगियों को चिकित्सा परामर्श एवं उपचार उपलब्ध करवाने का कार्य किया गया।
======================
‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ विषयक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी सम्पन्न
योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं: श्री आहूजा
बीकानेर, 10 दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ का समापन बुधवार को हुआ। प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार की जन-कल्याणकारी एवं श्रमिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी को विद्यार्थियों तथा आमजन तक व्यापक रूप से पहुँचाना रहा।
समापन समारोह में नगर निगम के उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा ने कहा कि केंद्र सरकार देश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लाभ सीधे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। शिक्षा और स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हुए समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करना हम सभी का दायित्व है।
मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने बताया कि पाँच दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों सहित आमजन को विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही योजनाओं का वास्तविक लाभ सुनिश्चित करती है और इस प्रदर्शनी ने जन-जन तक जानकारी पहुँचाने में प्रभावी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर सीएचओ डॉ मोनिका शर्मा, राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक प्रबंधक श्री मयंक मौर्य, नर्सिंग ऑफिसर श्री अजय भाटी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की डॉ. मोक्षारती, डॉ. अमित, शिक्षा विभाग के अशोक चौधरी एवं सहित अन्य शिक्षक, राजकीय महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार, मकुल अहमद उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में राजीव गांधी नर्सिंग स्कूल, कोठारी नर्सिंग स्कूल, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, राजकीय सावित्रीबाई फुले महिला महाविद्यालय छात्रावास, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बीपीएस स्कूल, बीकानेर पब्लिक स्कूल, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, राव तुलाराम राष्ट्रीय उन्नति उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
=====================
नशे के खिलाफ अब पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित
’स्कूलों में नशा रोकथाम को लेकर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता करें आयोजित’
नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर -95304-14947 पर दें सूचना
बीकानेर, 10 दिसंबर। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर बुधवार को नार्को कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में नशा तस्करी, अवैध शराब, ड्रग्स की रोकथाम तथा जनजागरूकता के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत समीक्षा की गई। 

pop ronak
kaosa

नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर चुनौती
एडीएम सिटी ने कहा कि नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर चुनौती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए विभागों के बीच मजबूत समन्वय आवश्यक है। उन्होंने पुलिस, मेडिकल, शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग को संयुक्त रूप से सूचना तंत्र मजबूत करने, संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और स्कूल–कॉलेज स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम बढ़ाने के निर्देश दिए।साथ ही स्कूलों में नशे के विरुद्ध चेतावनी बोर्ड लगवाने और स्कूलों के आस पास नशा नहीं बिकने को लेकर पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

स्कूलों में नशा रोकथाम को लेकर भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता करें आयोजित
श्री देव ने कहा कि व्यास कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में छोटे छोटे बच्चे नशे करते नजर आ जाते हैं।
उन्होंने युवा पीढी में नशे की रोकथाम हेतु विद्यालयों में प्रार्थना के समय तथा सप्ताह में एक दिन भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगी आयोजित करवानें तथा नशे की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश प्रदान किये।

नशा तस्करी में लिप्त तत्वों पर सख्ती से कसी जाएगी नकेल
एडिश्नल एसपी श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने नशे के खिलाफ जिले में हाल ही में की गई कार्रवाईयों, बरामदगी और गिरफ्तारी के मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि नशा तस्करी में लिप्त तत्वों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।। उन्होंने बताया कि बॉर्डर क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखते हुए गश्त और इंटेलिजेंस नेटवर्क को और सुदृढ़ किया जाएगा।

नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर -95304-14947 पर दें सूचना
राठौड़ ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं नशा बिक रहा है तो उसकी जानकारी पुलिस के नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर -95304-14947 पर सूचित करें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। कोई भी व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों के खरीदने या बेचने की सूचना इस नंबर पर बेझिझक साझा कर सकते हैं। इसके अलावा नशा मुक्त भारत अभियान हेल्पलाइन नंबर-14446 पर भी कॉल किया जा सकता है।
बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित जनजागरूकता गतिविधियों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियानों की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में एडिश्नल एसपी सिटी श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. सागरमल शर्मा, सहायक दवा निरीक्षक श्री देवेन्द्र कुमावत, समाज कल्याण अधिकारी श्री नन्दकिशोर, चिकित्सा विभाग से डॉ. रविन्द्र उपस्थित रहे।

===============

एससी-एसटी एक्ट अंतर्गत 130 पीड़ितों को दी जा चुकी 1 करोड़ 12 लाख की सहायता राशि

67 प्रकरण 2 माह से अधिक लंबित, शीघ्रतापूर्वक निस्तारण के निर्देश
एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 10 दिसंबर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार को एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में समाज कल्याण अधिकारी श्री नंद किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्टम प्रस्तुत करते हुए बताया कि अब तक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अधिनियम अन्तर्गत 130 व्यक्तियों को रूपये 112.50 लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है।

एडीएम सिटी रमेश देव ने 2 माह से अधिक समय से लंबित 67 प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रतापूर्वक करने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही कहा कि सभी प्रकरणों की एफ.आई.आर. दर्ज होते ही तुरंत प्रकरण सहायता स्वीकृति हेतु पुलिस थाना स्तर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवाये जायें एवं थाना स्तर पर कोई प्रकरण लंबित नही रहे।

रमेश देव ने कहा कि न्यायालय में चालान पेश होने के तुरंत पश्चात चालान स्तर की राहत राशि स्वीकृति हेतु प्रकरण ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर पीडित को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ऑनलाईन अग्रेषित करें।

बैठक में एडिश्नल एसपी सिटी चक्रवर्ती सिंह राठौड़, अभियोजन अधिकारी गजेन्द्र सिंह, एससी-एसटी मामलात न्यायालय के विशिष्ट लोक अभियोजक राधेश्याम सेवग, समाज कल्याण अधिकारी नंदकिशोर समेत विभागीय अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
==============

अमृता हाट मेला परवान पर, दो दिन में बिके साढ़े नौ लाख के उत्पाद
जिला कलेक्टर ने किया अवलोकन, खरीदे हस्तनिर्मित उत्पाद
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने की महिलाओं की हौसला अफजाई

बीकानेर, 10 अक्टूबर। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट ग्रामीण हाट मेले में बुधवार तक 9.5 लाख रुपए के उत्पादों का विक्रय हो गया है। मेला अब परवान पर है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इसका अवलोकन करते हुए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बुधवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि तथा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी सहित कई विशिष्ट जनों ने इसे देखा और खरीदारी की।
राजस्थानी थीम, राजस्थानी रंग और स्वाद के संग उद्देश्य के तहत आयोजित जो रहे आठ दिवसीय अमृता हाट में बुधवार को बेंकिंग कार्यशाला, मिस अमृता फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें महिलाओं ने राजस्थानी पारम्परिक वेशभूषा और साड़ी में बहुत उत्साह से भाग लिया। महिलाओं ने रैंप वॉक और कौशल तथा प्रश्नोत्तरी के साथ सभी राउंड पार किए।
जिला कलेक्टर ने मिस अमृता फैशन शो की प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अमृता हाट जैसे आयोजन महिलाओं के हुनर और कला को और अधिक सशक्त करने का माध्यम है।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती मांडवी राजवी ने महिलाओं के लिए इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने वाला माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों से आई महिलाएं एक-दूसरे के क्षेत्र की कलाओं को समझेंगी। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से उत्पाद संबंधी फीडबैक लिया।
महिलाओं में उद्यमिता कौशल विकास और उन्नति के विषय में बताते हुए उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। महिलाएं इनका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी होंगी तो समाज तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।
ज्यूरी मेंबर के रूप में महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ संगीता सक्सेना, मिस मूमल 2023 सुश्री गरिमा विजय, एंटरप्रेन्योर सुश्री राधिका मौजूद रहे। विभिन्न ग्रुप्स की विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। डॉ. सक्सेना ने बताया कि अमृता हाट में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता और मैजिक शो के साथ पॉइट्री और सिंगिंग (ओपन माइक) राउंड होगा। इसके साथ ही अन्य साप्ताहिक कार्यकर्मों में नेल आर्ट, मेकअप (लाइव) अमृता शेफ प्रतियोगिता तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें आमजन की सहभागिता के साथ महिला उद्यमिता के नए कीर्तिमान के लिए मंच दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास की महिला पर्यवेक्षक सुनीता गौड़ ने किया। मेला गुरुवार को भी प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुला रहेगा।
==================
‘राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष-‘ ‘2 साल: नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान- हमारा राजस्थान’ ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को साकार करने में राजस्थान अग्रणी— ‘सहकार सदस्यता अभियान’ से मिली सहकारी तंत्र को मजबूती

जयपुर,10 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ‘सहकार से समृद्धि’ की संकल्पना को मूर्त रूप देने हेतु निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य में सहकारिता आंदोलन को जमीनी स्तर तक विस्तार देने तथा आमजन को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में आयोजित ‘सहकार सदस्यता अभियान’ सफल सिद्ध हुआ है। अभियान की प्रारंभिक अवधि 2 से 15 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, जिसे प्राप्त उत्साहजनक परिणामों के फलस्वरूप 22 अक्टूबर तक बढ़ाया गया।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *