बीकानेर के सरकारी समाचार: 31 जुलाई 2025 की मुख्य सुर्खियाँ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

आज बीकानेर से कई महत्वपूर्ण सरकारी और सामुदायिक खबरें सामने आईं, जिनमें शैक्षणिक गतिविधियों से लेकर औद्योगिक विकास और जन सुनवाई तक के विषय शामिल हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1. छात्रावासों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित 26 राजकीय, अनुदानित और निजी सहभागिता योजना अंतर्गत छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। ये छात्रावास 1,324 विद्यार्थियों को निःशुल्क आवास, भोजन, पोशाक और बेहतर शैक्षणिक वातावरण जैसी सुविधाएँ प्रदान करते हैं। मैस भत्ते के रूप में प्रति माह 3,250 रुपए (9.5 माह प्रति वर्ष) निर्धारित हैं। प्रवेश के लिए गत कक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं और परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए (राज्य सरकार के कर्मचारी एवं पे लेवल-11 तक वेतन प्राप्त करने वालों के लिए यह नियम लागू नहीं)।

pop ronak
kaosa

2. ”सबको बीमा अभियान 2047” को लेकर जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक
भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित ”सबको बीमा अभियान 2047” की सफलता के लिए बीकानेर में जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। एडीएम देव ने 2047 तक ‘सबके लिए बीमा’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीमा जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया के उपयोग, तथा बीमा को केवल टैक्स बचत से अधिक, एक महत्वपूर्ण जीवन आवश्यकता के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया। बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस इस अभियान के लिए लीड इंश्योरर हैं।

3. जर्जर भवनों को तत्काल चिन्हित कर ध्वस्त करने के निर्देश
स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने संभावित भारी वर्षा के मद्देनजर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार सील और ध्वस्त करने के निर्देश दिए। राज्य भर में अब तक 2,699 जर्जर भवन चिन्हित किए गए हैं। बीकानेर नगर निगम ने 150 जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हित किया है, जिनमें से 30 को सील और 11 को ध्वस्त किया जा चुका है। बीकानेर निगम द्वारा लगाए जा रहे बड़े स्टिकर को अन्य निकायों में भी लगाने के लिए मान्यता दी गई है। साथ ही, ढीले विद्युत तारों को ठीक करने, टूटे स्विच बॉक्स की मरम्मत करने और अग्निशमन वाहनों को तैयार रखने के भी निर्देश दिए गए।

4. औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने पर जोर
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने बीकानेर जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग, श्रम, रोजगार और रीको सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। उन्होंने ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ के दौरान हुए एमओयू के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने, भूमि चिन्हीकरण और मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने का निर्देश दिया। रीको और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को औद्योगिक क्षेत्रों में सेंट्रलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लांट (सीपीटी) विकसित करने और जिले में सेरेमिक पार्क विकसित करने के लिए प्रेरित करने को भी कहा गया।

5. डूंगर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा पौधारोपण
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान परिषद ने आज कॉलेज के संविधान पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र पुरोहित ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र नाथ और सचिव डॉ. मैना निर्वाण ने विद्यार्थियों को संविधान पार्क की सुंदरता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

6. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री की मैराथन जनसुनवाई
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने आज हेमेरा में छह घंटे से अधिक समय तक मैराथन जनसुनवाई की। उन्होंने सैकड़ों ग्रामीणों की पानी, बिजली, अतिक्रमण हटाने, स्कूल भवनों के रखरखाव और एनएफएसए में नाम जुड़वाने जैसी विभिन्न समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का यह क्रम अनवरत चलेगा, जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का घर बैठे ही समाधान करना है। उन्होंने विधायक निधि से विभिन्न कार्यों की स्वीकृति की अनुशंसा भी की।इसी दौरान मंत्री गोदारा ने हेमेरा में 33/11 केवी जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) का लोकार्पण भी किया, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में डेढ़ वर्ष में 18 जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं।

7. कृषि वृक्ष मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित हुए सहायक कर्मचारी प्रेम कुमार: बीकानेर की कृषि वाटिका में उत्कृष्ट योगदान
बीकानेर, 31 जुलाई। कृषि भवन बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक कर्मचारी प्रेम कुमार को कृषि विभाग बीकानेर की ओर से ‘कृषि वृक्ष मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कृषि वाटिका को विकसित करने में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। प्रेम कुमार ने वर्ष 2021 में कृषि वाटिका को विकसित करने का बीड़ा उठाया था और उनके निरंतर प्रबंधन से लगाए गए सभी 150 पौधे आज जीवित और सघन वृक्ष का रूप ले चुके हैं। बीकानेर में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि वाटिका को विकसित करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सहायक कर्मचारी प्रेम कुमार को आज ‘कृषि वृक्ष मित्र पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। उनकी मेहनत और समर्पण के कारण कृषि वाटिका में लगाए गए पौधे अब सघन वृक्षों का रूप ले चुके हैं, जिससे उसकी शोभा बढ़ गई है। सम्मान समारोह और उपस्थित अधिकारी- प्रेम कुमार को कृषि विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में साफा, शॉल पहनाकर, अभिनंदन पत्र के साथ ही रजत सम्मान पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, आत्मा (कृषि आत्मा परियोजना), गुण नियंत्रण, सीआईडी और मृदा परीक्षण प्रयोगशाला सहित कृषि विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रेम कुमार की इस उपलब्धि की सराहना की। प्रेम कुमार ने वर्ष 2021 में कृषि वाटिका को विकसित करने का बीड़ा उठाया था। उनके निरंतर प्रबंधन, सिंचाई, निराई, गुड़ाई, कीट एवं व्याधि नियंत्रण और खरपतवार नियंत्रण के प्रयासों का ही परिणाम है कि उस वर्ष लगाए गए समस्त 150 पौधे न केवल जीवित हैं, बल्कि अब वे पूर्ण विकसित वृक्ष बनकर कृषि वाटिका की सुंदरता बढ़ा रहे हैं।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *