बीकानेर के मिश्रित सरकारी समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान में बीकानेर को मिला दोहरा सम्मान

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

बीकानेर, 2 अक्टूबर ।राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में बीकानेर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर निगम बीकानेर का प्रतिनिधित्व नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने किया।

pop ronak
kaosa

बीकानेर की उपलब्धियाँ
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले नगरों की श्रेणी में बीकानेर ने राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किया।स्वच्छता ही सेवा अभियान (Swachhata Hi Seva Campaign) में बीकानेर ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। यह अभियान 17 सितम्बर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया गया था, इस दौरान नगर निगम और नागरिकों ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया।

पुरस्कार वितरण
यह पुरस्कार जयपुर में राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, राज्यमंत्री (नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग) श्री झब्बर सिंह खर्रा तथा डीएलबी प्रमुख सचिव श्री रवि जैन द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मंच से बीकानेर नगर निगम के प्रयासों और स्वच्छता के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धियों की विशेष सराहना की गई।

नेतृत्व एवं मार्गदर्शन
नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष ने बताया कि बीकानेर की इन उपलब्धियों के पीछे जिला प्रशासक (कलेक्टर) श्रीमती नम्रता वृष्णि का सक्रिय मार्गदर्शन और सहयोग रहा। “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अंतर्गत उन्होंने प्रशासन और जनता को एक साथ जोड़ते हुए इसे सफल बनाया। विदित है कि साथ ही श्री नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक मनीष के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने योजनाबद्ध रणनीतियों, कड़ी मेहनत और सतत निगरानी से स्वच्छता प्रबंधन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
===============
शुक्रवार को इन स्थानों पर होंगे ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविर

बीकानेर,2 अक्टूबर। ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को बीकानेर के शेरेरा व गुसाईंसर में, लूणकरणसर के महाजन व शेरपुर में, श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर व कल्याणसर में, कोलायत के नोखड़ा व दियातरा में, बज्जू के गोगड़ियावाला व कालासर पश्चिम में, खाजूवाला के 7 पीएचएम व कुण्डल में, पूगल के रामडा व आडूरी में, छतरगढ़ के 8 एडब्ल्यूएम व केलां में, नोखा के कुचौर अगुणी व बाधनू में तथा पांचू के बन्धाला व जयसिंहदेसर मगरा में शिविर आयोजित होंगे। इसी क्रम में शहरी सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 48,49 व 62 का शिविर गंगाशहर स्थित नगर निगम दक्षिण कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
=======
बीकानेर से साप्ताहिक समाचार पत्र ‘राजसूय’ का प्रकाशन शुरू
बीकानेर। बीकानेर से विजयदशमी के दिन साप्ताहिक ‘राजसूय’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ। चार पेज के इस बहुरंगी अंक में 15 लेखक-पत्रकारों के आर्टिकल सहित लगभग 25 पठनीय सामग्रियों को प्रकाशित किया गया है। इस पत्र का डिजिटल एडिशन www.rajsuy.com से प्राप्त किया जा सकता है।  धरधीधर स्थित अंबाश्रम में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’, दीपचंद सांखला, लॉयन एक्सप्रेस के संपादक बृजमोहन रामावत व सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने अंक का लोकार्पण किया।
वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने कहा कि आज के समय के दौर में जब सबसे अधिक अपेक्षा पत्रकारों से हो रही है, तब ही पत्रकार अपना दायित्व नहीं निभा पा रहे हैं। ऐसे दौर में ‘राजसूय’ का प्रकाशन आशा की एक किरण जैसा है। वरिष्ठ पत्रकार दीपचंद सांखला ले कहा कि समाचार पत्र को निरंतर चलाए रखने के लिए अच्छे पत्रकार और पर्याप्त आर्थिक संसाधनों की जरूरत होती है। यह संतुलन बना रहना चाहिए।
लॉयन एक्सप्रेस के संपादक बृजमोहन रामावत ने कहा कि यह अलग बात है कि यह दौर डिजीटल मीडिया का है, लेकिन प्रिंट मीडिया के प्रति लोगों का भरोसा खत्म नहीं हुआ है। इस अखबार को पसंद किया जाएगा।
उपनिदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य ने कहा कि समाचार पत्र में विश्लेषण, विचार और विमर्श तो हो, लेकिन साथ ही सरकार की नीति और योजनाओं की जानकारियों का समावेश भी होते रहना चाहिए। स्वागत वक्तव्य में पत्रकार धीरेंद्र आचार्य ने कहा कि यह एक ऐसा प्रयास है, जिसमें हर उस व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है जो यह मानता है कि देश मे लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए पत्रकारिता को बचाकर रखना चाहिए। आभार वक्तव्य में वास्तुशास्त्री आर.के.सुतार ने कहा कि विविध सामग्रियों वाले इस अंक के लिए रचनात्मक सहयोग करने वाले लेखक-पत्रकारों का तो आभार है ही, उन सभी के प्रति भी आभार है जो इस दौर में अखबार को ताकत दे रहे हैं।
पत्रकार-साहित्यकार संजय आचार्य ‘वरुण’ ने संचालन करते हुए बताया कि गायत्री शर्मा के संपादन में यह पत्र पत्रकार-लेखक हरीश बी.शर्मा की देख-रेख में प्रकाशित होगा। इस अवसर पर पत्रकार श्याम मारु, प्रमोद आचार्य, रमेश बिस्सा, साहित्यकार कमल रंगा, राजेंद्र जोशी, इरशाद अजीज, बाबू लाल छंगाणी, शशांक शेखर जोशी, रंगकर्मी रामसहाय हर्ष, मयंक सोनी, उदय व्यास, पेंटर धर्मा यूथ मोटीवेटर चंद्रशेखर श्रीमाली, खेल लेखक मनीष कुमार जोशी, व्यवसायी ऋषि मोहन जोशी, राकेश शर्मा, मनमोहन शर्मा, उमेश्उा कुमार चौधरी, रामकुमार आचार्य, प्रवीण कुमार शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सौरम शर्मा आदि उपस्थित थे।
=============
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरणसर विधानसभा को दी बड़ी सौगात, पौने पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण
ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प: श्री गोदारा

बीकानेर, 2 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग पौने पांच करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी।

खाद्य मंत्री ने बेलासर में 38.16 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित ट्यूबवेल के उद्घाटन से इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर श्री गोदारा ने कहा कि समुचित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। इस दिशा में सतत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नया ट्यूबवेल क्षेत्र की जल आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा और पानी से जुड़ी समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े सतत कार्य हो रहे हैं। ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रगति का पथ होगा प्रशस्त
इसी श्रृंखला में खाद्य मंत्री श्री गोदारा ने गुसाईसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अटल प्रगति पथ का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लोक कल्याण के लिए गांवों-कस्बों तक पहुंच रही है। अटल प्रगति पथ गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र का बड़े शहरों और कस्बों से सुगम संपर्क हो सकेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए समृद्धि और प्रगति के द्वार खुलेंगे तथा अस्पताल, स्कूल-कॉलेज, बैंक आदि तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। उन्होंने निर्माण की समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों को मिली ट्यूबवेल्स की सौगात
खाद्य मंत्री ने बंबलू में 59.68 रुपए तथा राजेरा में 76.56 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित दो-दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जल संसाधनों का विकास ग्रामीण समृद्धि की नींव है। इस दिशा में भी ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के बारे में बताया और कहा कि जल्दी ही जिले के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचेगा। उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण और उपयोग की जागरूकता को भी बढ़ावा देने का आह्वान किया।

एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
श्री गोदारा ने राजेरा से पूनरासर तक एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकसित सड़क तंत्र से प्रदेश की आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। सड़क तंत्र को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार अनवरत काम कर रही है। सड़क निर्माण से क्षेत्रवासियों का आवागमन और सुलभ होगा। विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा। उन्होंने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व पखवाड़े के तहत आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी तथा ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान श्री राजकुमार कसवां, अधिशासी अभियंता नरेश कुमार, सहायक अभियंता संजू शेखावत, रामनिवास खीचड़, पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार सारस्वत, सरपंच हेतराम कूकना, दीपाराम नायक, गणपत गोदारा, महेन्द्र गोदारा, पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, भगवाना राम खीचड़ आदि मौजूद रहे।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *