बीकानेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 40 लाख के 170 मोबाइल बरामद
बीकानेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: 40 लाख के 170 मोबाइल बरामद


- खोई हुई मुस्कान लौटी, अन्य राज्यों से ट्रेस किए गए हैंडसेट
बीकानेर, 24 जनवरी। बीकानेर पुलिस ने तकनीकी कौशल और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए गुमशुदा और चोरी हुए 170 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए हैं। बरामद किए गए इन मोबाइलों की कुल अनुमानित बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन सैकड़ों लोगों को राहत मिली है, जो अपने मोबाइल खोने के बाद आर्थिक और मानसिक तनाव झेल रहे थे।


दूसरे राज्यों तक फैला पुलिस का जाल
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मोबाइल गुम होने की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए साइबर सेल और थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में लोकेशन ट्रेस कर इन मोबाइलों को बरामद किया। मोबाइल पाने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं, छात्र और मजदूर वर्ग के लोग शामिल हैं, जिन्होंने मेहनत की कमाई या किश्तों पर ये फोन खरीदे थे।


थानों के अनुसार मोबाइल बरामदगी
साइबर सेल कार्यालय – 60 , पुलिस थाना नयाशहर – 21, पुलिस थाना कोतवाली – 20 ,पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ – 09, पुलिस थाना नोखा – 08, पुलिस थाना सदर – 06, पुलिस थाना कालासर – 06, पुलिस थाना खाजूवाला – 05, पुलिस थाना जामसर – 05, पुलिस थाना जेएनवीसी – 05, पुलिस थाना कोलायत – 04, पुलिस थाना बीछवाल – 03, पुलिस थाना नाल – 03, पुलिस थाना देशनोक – 02, पुलिस थाना एमपी नगर – 02, पुलिस थाना पूगल – 01,
मोबाइल गुम होने पर क्या करें? (पुलिस गाइडलाइन)
पुलिस ने आमजन को जागरूक करते हुए बताया कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर घबराने के बजाय तत्काल तकनीकी साधनों का उपयोग करें।
CEIR पोर्टल: तुरंत ceir.gov.in पर जाकर अपना IMEI ब्लॉक करें और शिकायत दर्ज करें।
हेल्पलाइन नंबर: किसी भी सहायता के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 या बीकानेर पुलिस की विशेष हेल्पलाइन 7877045498 पर संपर्क करें।
ऑनलाइन रिपोर्ट: साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों के लिए [संदिग्ध लिंक हटा दिया गया] का उपयोग करें।
