बीकानेर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 26 थानाधिकारियों के ट्रांसफर; धीरेंद्र सिंह को कोटगेट, विक्रम तिवाड़ी को JNVC थाने का जिम्मा

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 8 नवम्बर । बीकानेर जिले में पुलिस प्रशासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 26 पुलिस निरीक्षकों और सात उप निरीक्षकों के तबादले की लिस्ट जारी की है। इस कदम से शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के थानों में नए थानाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभार बदले गए हैं, जिसमें हाल ही में इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नत हुए अधिकारियों को भी शहर में जगह दी गई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस फेरबदल में धीरेंद्र सिंह शेखावत को शहर के सबसे महत्वपूर्ण कोटगेट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विक्रम तिवाड़ी को पुलिस लाइन से हटाकर जयनारायण व्यास कॉलोनी (JNVC) थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। कोटगेट के पूर्व प्रभारी सुरेंद्र पचार को अब सदर थाने भेजा गया है। सदर थाने के प्रभारी दिगपाल सिंह को अब बीछवाल थाने का जिम्मा दिया गया है। गौरतलब है कि परमेश्वर सुथार अकेले ऐसे थानाधिकारी हैं, जिन्हें वापस गंगाशहर थाने का ही प्रभारी बनाया गया है, जबकि गोविन्द सिंह चारण को बीछवाल से हटाकर विशेष शाखा में लगाया गया है।

pop ronak
kaosa

प्रमुख थानाधिकारियों की स्थानांतरण सूची

नाम कहां से कहां को
विक्रम तिवाड़ी पुलिस लाइन जयनारायण व्यास कॉलोनी
सुरेंद्र पचार जयनारायण व्यास कॉलोनी सदर
दिगपाल सिंह सदर बीछवाल
राकेश स्वामी पुलिस लाइन गजनेर
चंद्रजीत सिंह भाटी पुलिस लाइन रणजीतपुरा
सुमन शेखावत पुलिस लाइन देशनोक
जसवीर कुमार पुलिस लाइन कोलायत
भोलाराम पुलिस लाइन कालू
सुषमा कुमारी पुलिस लाइन नापासर
धीरेंद्र सिंह पुलिस लाइन कोटगेट
विश्वजीत सिंह कोटगेट डीएसटी
समरवीर सिंह डीएसटी पूगल
नवनीत सिंह पुलिस लाइन छत्तरगढ़
राजीव रॉयल पुलिस लाइन पांचू
परमेश्वर सुथार पुलिस लाइन गंगाशहर
आलोक सिंह बज्जू जसरासर
विशु वर्मा पुलिस लाइन महिला थाना
गोविन्द सिंह बीछवाल डीएसबी
महेश कुमार शिल्ला महिला थाना दंतौर
धर्मवीर सिंह SI कालू लूणकरनसर
जेठाराम SI दंतौर 465 आरडी थाना छत्तरगढ़
लक्ष्मण सिंह SI नापासर जयनारायण व्यास कॉलोनी
हंसराज SI आरडी 465 छत्तरगढ़ सदर
रामकेश मीणा SI पांचू सदर
रतन लाल SI सदर श्रीडूंगरगढ़
मोहनलाल SI श्रीडूंगरगढ़ अपराध शाखा, बीकानेर
भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *