व्यापार उद्योग मंडल ने फहराया तिरंगा; बॉडी बिल्डिंग में मलेशिया फतेह करने वाले सोढ़ी दंपत्ति सहित कई विभूतियां सम्मानित

व्यापार उद्योग मंडल ने फहराया तिरंगा
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 26 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा राष्ट्रभक्ति और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिला। अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में न केवल ध्वजारोहण कर संविधान के मूल्यों को याद किया गया, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में बीकानेर का मान बढ़ाने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं का अभिनंदन भी किया गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

मलेशिया में चमके बीकानेर के सितारे: सोढ़ी दंपत्ति का विशेष सम्मान
समारोह का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले सोढ़ी दंपत्ति रहे।

pop ronak

पियूष सोढ़ी: मलेशिया में आयोजित ‘मिस्टर एंड मिस यूनिवर्स बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप’ में क्लासिक श्रेणी में स्वर्ण पदक और वॉरियर्स श्रेणी में रजत पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया।

रमणदीप सोढ़ी: इसी प्रतियोगिता में वूमेन फिगर एवं ग्लैमर श्रेणी में रजत और मोनोकिनी श्रेणी में कांस्य पदक हासिल करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

प्रशासनिक और चिकित्सा जगत की हस्तियां हुईं पुरस्कृत
समाज और राजकीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मंडल ने कई अधिकारियों और विशेषज्ञों को सम्मानित किया:

प्रशासन: ऋषि सुधांशु पाण्डेय (RAS), उपायुक्त, बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA)।

चिकित्सा: डॉ. भूपेन्द्र शर्मा (प्राचार्य, एस.पी. मेडिकल कॉलेज) और डॉ. नजमुल हसन (एसोसिएट प्रोफेसर)।

कानून एवं सुरक्षा: एडवोकेट अजय पुरोहित (अध्यक्ष, बार काउंसिल) और धीरेंद्र शेखावत (थानाधिकारी, कोटगेट)।

संविधान की प्रस्तावना भेंट कर दिया एकता का संदेश
समारोह की एक विशिष्ट कड़ी के रूप में सभी अतिथियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का चित्र भेंट किया गया। अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि यह भेंट हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट सम्मान का प्रतीक है। झंडारोहण के पश्चात उपस्थित व्यापारियों और युवाओं ने राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

समारोह में सचिव संजय जैन साँड, नरपत सेठिया, वेद प्रकाश अग्रवाल सहित मंडल के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *