बीकानेर के ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की 160 प्रतिभाओं का हुआ भव्य सम्मान; विधायक व्यास ने दिया ‘शिक्षा के साथ संस्कार’ का मंत्र


बीकानेर, 30 दिसम्बर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार विकास समिति, बीकानेर के तत्वावधान में मंगलवार शाम ‘ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती’ भवन में एक गरिमामयी प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली संध्या में समाज के उन 160 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज का नाम रोशन किया है।


चांदी के मेडल से नवाजी गईं प्रतिभाएं
समारोह में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ स्नातक, स्नातकोत्तर और तकनीकी शिक्षा में डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं को मंच पर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से IIT, NIT, MBBS और C.A./C.S. जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने वाले होनहारों का उत्साहवर्धन किया गया।


विशेष सम्मान: कोलकाता निवासी दिलीप सोनी (सुपुत्र श्री कैलाश जी) की ओर से प्रत्येक कक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चांदी के मेडल प्रदान किए गए।
राजकीय सेवा: इस वित्तीय वर्ष में राज्य या केंद्र सरकार के विभिन्न पदों पर नव-नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों का भी समिति द्वारा अभिनंदन किया गया।
शिक्षा से निखरता है व्यक्तित्व: अतिथियों का उद्बोधन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत का संदेश दिया। उन्होंने बालिकाओं को विधर्मियों से सतर्क रहने और बालकों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया। विधायक व्यास ने जोर देते हुए कहा, “अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार अवश्य दें, क्योंकि संस्कारों के बिना शिक्षा अधूरी है।”
अतिथि श्याम जी सोनी (तनिष्क) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए घोषणा की कि स्नातक स्तर के जो प्रतिभावान बच्चे आर्थिक तंगी के कारण फीस नहीं भर पा रहे हैं, उनकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च वे स्वयं वहन करेंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि गणेशजी सोनी ने समिति के पिछले 25 वर्षों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
समाज का एकजुट प्रयास और स्नेह भोज
समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी और वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल सोनी ने संस्था की विकास यात्रा और भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश जी ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में समाज सेवा की ये गतिविधियां और अधिक ऊर्जा के साथ जारी रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में आयोजन के भामाशाहों और कार्यकारिणी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
समारोह के समापन के पश्चात आयोजित सामूहिक स्नेह भोज में समाज के लगभग 525 व्यक्तियों ने भाग लिया और स्वरुचि भोजन का आनंद उठाया। कार्यक्रम का सफल संचालन भगवती प्रसाद सोनी द्वारा किया गया।








