स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बीकानेर का शानदार प्रदर्शन, जीते 25 मेडल



बीकानेर , 22 अक्टूबर। कोटा के रघुराई इंडोर कॉम्प्लेक्स नयापुरा में आयोजित 32वीं सब-जूनियर, 8वीं कैडेट एवं 32वीं जूनियर राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में बीकानेर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीकानेर के खिलाड़ियों ने 6 गोल्ड मेडल सहित कुल 25 मेडल पर अपना कब्जा जमाकर पूरे राज्य में जिले का नाम रोशन किया। राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में किया गया, जिसमें सभी जिलों के 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।




स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं की सूची



बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ सचिव राजेंद्र बुरानिया ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ प्रदर्शन किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में काम्या तंवर, खुश स्वामी, मोहित शर्मा, हर्षवर्धन, कोमल राठौड़ और ऋषभ कुमार शामिल हैं। वहीं, वंशिका चौधरी, सृष्टि बुरानिया, नवीन भाकर, अभय सिंह, वेद सिंह, और चंद्रकांत ने रजत पदक हासिल किए।
कांस्य पदक विजेता और संघ की शुभकामनाएं
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में सोमिया राठौड़, मानवी राठौड़, अर्जुन सिंह, भूपेन्द्र शर्मा, अरनव, मुदित, राकेश, हर्षवर्धन, हिमांशु, दिव्यांशी, कार्तिक, श्यम और जतिन शामिल हैं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बीकानेर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश हर्ष और उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

