बीकानेर की राखी व्यास को मुंबई में मिला गांधी सद्भावना समाज भूषण पुरस्कार



बीकानेर , 6 अक्टूबर । बीकानेर की सामाजिक कार्यकर्ता, टैरो रीडर और रैकी हीलर राखी व्यास को मुंबई में प्रतिष्ठित ‘महात्मा गांधी सद्भावना समाज भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान उनके सामाजिक और कला क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।
मुंबई में सम्मान समारोह
यह सम्मान मैत्री संस्था और युवा सामाजिक प्रतिष्ठान द्वारा मुंबई में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाट्य अभिनेत्री रंजीता पाटिल व विशेष अतिथि सांभाजीराव राजे और फिल्म सेंसर बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य विलास खानोलकर थे । कार्यक्रम के संयोजक सूरज भोईर ने बताया कि समारोह में सामाजिक, साहित्य, कला, क्रीड़ा, शैक्षणिक, सहकार, पत्रकारिता, उद्योग और राजकीय आदि क्षेत्रों में विशेष एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेविका रेश्मा जगताप और दिलीप नारद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।




