बीजेएस रामपुरिया कॉलेज में संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी और निशुल्क नेत्रदान शिविर आयोजित


बीकानेर, 26 नवंबर। बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज की दोनों राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन, संविधान दिवस के अवसर पर एक निशुल्क नेत्रदान शिविर और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
डोर-टू-डोर जागरूकता रैली
शिविर की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज सेठिया, श्रीमती मौसम मारू और संकाय सदस्यों के निर्देशन में कॉलेज से एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रामपुरिया मोहल्ला, चुनगरों का मोहल्ला, मालियों का मोहल्ला, तेलीवाड़ा, सिटी कोतवाली और जोशीवाड़ा होते हुए गुज़री। स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बताया कि महाविद्यालय में आँखों से संबंधित समस्याओं के लिए निशुल्क जाँच और आवश्यक परामर्श लिया जा सकता है।
निशुल्क नेत्र जाँच
इसके पश्चात्, ए एस जी ऑय हॉस्पिटल के श्री मोइनुद्दीन और उनके सहायक सलमान खान और हरेंद्र गोयल द्वारा आमजन और कॉलेज के विद्यार्थियों की नेत्र जाँच का कार्य किया गया। जाँच के बाद उन्हें आवश्यक परामर्श और सलाह दी गई। नेत्र जाँच को लेकर आमजनों में काफी उत्साह और जागरूकता देखी गई। शिविर के समापन पर डॉक्टर्स और उनकी टीम को बेहतर सेवाएं देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



संविधान दिवस और शपथ ग्रहण
इसी क्रम में, संविधान दिवस के अवसर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” थीम पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। राजनीति विज्ञान संकाय की श्रीमती कमलेश विश्नोई ने सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक सदस्यों के साथ विद्यार्थियों को संविधान की शपथ ग्रहण करवाई।
शिविर के अगले दिन, स्वयंसेवकों द्वारा अभय कमांड सेंटर का भ्रमण किया जाएगा।











