प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर रक्तदान महाअभियान- बीकानेर में उमड़े सेवाभावी, संभाग रिकॉर्ड 7243 यूनिट रक्त संग्रह



बीकानेर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (ABTYP) ने देश भर में ‘मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ (MBDD) 2.0 का आयोजन किया। इस महाअभियान का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना और जीवन बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना था। बीकानेर संभाग में भी इस अभियान में भारी उत्साह देखने को मिला, जहाँ सम्पूर्ण संभाग की 29 परिषदों द्वारा 47 केम्प का आयोजन हुआ, जिसमे 7243 यूनिट रक्तदान हुआ|
श्रीडूंगरगढ़ का ऐतिहासिक योगदान
इस महाभियान में श्रीडूंगरगढ़ ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कुल 668 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ये रक्त तीन अलग-अलग शिविरों में इकट्ठा किया गया: श्रीडूंगरगढ़: 525 यूनिट, मोमासर: 84 यूनिट, तोलियासर: 59 यूनिट .यह सारा रक्त संजीवनी ब्लड बैंक को सौंपा गया। तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष विक्रम मालू ने कहा कि यह केवल रक्तदान नहीं, बल्कि जीवनदान है। इस मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत, राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा (जिन्होंने स्वयं रक्तदान किया), पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक और थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।




गंगाशहर में 501 यूनिट रक्त संग्रह
इसी तरह, तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर ने भी आशीर्वाद भवन में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कुल 501 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल थे।
मेघवाल ने अपने संबोधन में इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से न केवल सेवा कार्य होता है, बल्कि स्वास्थ्य में भी सुधार होता है। उन्होंने आचार्य तुलसी के संदेशों को याद करते हुए कहा कि, “सुधरे व्यक्ति, समाज व्यक्ति से, राष्ट्र स्वयं सुधरेगा।” इस कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम की विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ और पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सहित कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस शिविर को सफल बनाने में पीबीएम अस्पताल की ब्लड बैंक टीम और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी पूर्ण सहयोग रहा।


मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव’ (MBDD) 2.0 का आयोजन में कार्यकर्तागण
गंगाशहर से तेरापंथ समाज के कार्यकर्ता

ललित राखेचा: तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) के अध्यक्ष, मांगीलाल बोथरा: तेयुप के मंत्री, पीयूष लूणीया: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की कार्यकारिणी सदस्य, तेयुप के सह प्रभारी-भरत सोनी, महावीर फलोदिया,भरत गोलछा, ऋषभ लालाणी, रोहित बेद, रोशन छाजेड,धनपत भंसाली, विनीत बोथरा, रजनीश गोलछा, राजेश बुच्चा,
जितेंद्र रांका, रोशन नाहटा, देवेंद्र डागा, दिनेश सोनी ,पंकज आँचलिया, मुदित लालवानी,विपिन बोथरा, उमेश सोनी, गौरव डागा, हिमांशु सिंगी: किशोर मंडल संयोजक, मयंक सिंगी: किशोर मंडल सह-संयोजक, गणेश बोथरा : अध्यक्ष आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान , दीपक आंचलिया: आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के महामंत्री,किशन बेद: आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष,भेरुदान सेठिया: आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष, हंसराज जी डागा: आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के सदस्य,बसंत नौलखा: आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के सदस्य, नवरतन बोथरा: तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष ,जतन संचेती: तेरापंथ सभा के मंत्री ,पवन छाजेड़: तेरापंथ सभा के उपाध्यक्ष ,सम्पत बाफना: तेरापंथ सभा के कार्यकारिणी सदस्य ,कमल भंसाली: तेरापंथ सभा के कार्यकारिणी सदस्य , जैन लूनकरण छाजेड: गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी , जतन दूगड़: गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी , अमरचंद सोनी: गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी , मनोहर नाहटा: गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी ,
श्रीडूंगरगढ़ से तेरापंथ समाज के कार्यकर्ता
विक्रम मालू: तेयुप श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष, ईश्वर चौरड़िया: कार्यक्रम संयोजक, दीपक सेठिया: तोलियासर प्रभारी,नवरत्न राजपुरोहित: तोलियासर प्रभारी, अशोक झाबक: मोमासर प्रभारी, राकेश संचेती: मोमासर प्रभारी, चमन श्रीमाल: सह-संयोजक,रजत सिंघी: सह-संयोजक,
दीपक छाजेड़: सह-संयोजक,पवन सेठिया: मंच संचालक,
पूरे संभाग से तेरापंथ समाज के कार्यकर्ता
विजेंद्र छाजेड: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से संभाग सहयोगी