मामूली विवाद में खूनी संघर्ष 11वीं की छात्रा ने सीनियर पर चाकू से किया हमला


बीकानेर , 22 दिसम्बर। शहर के एक सरकारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी ही सीनियर (12वीं की छात्रा) पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बड़ी छात्रा के हाथ पर दो जगह गहरे जख्म आए हैं, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। मामूली सी बात पर हुए इस हिंसक टकराव ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।


पानी की बोतल को लात मारना बना विवाद की जड़ घटना के पीछे का कारण बेहद मामूली बताया जा रहा है। विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों के अनुसार, 11वीं की एक छात्रा अपनी पानी की बोतल स्कूल के कार्यालय (ऑफिस) में भूल गई थी। जब वह अपनी बोतल वापस लेने पहुंची, तो वहां मौजूद 12वीं की छात्रा ने कथित तौर पर उसकी बोतल को लात मार दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्सा इतना बढ़ गया कि स्कूल की छुट्टी होते ही छोटी छात्रा ने मौका देखकर बड़ी छात्रा पर चाकू से वार कर दिया।


अस्पताल में लगी भीड़, पुलिस को शिकायत का इंतजार घायल छात्रा को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ पर दो जगह टांके लगाए हैं। चिकित्सक के अनुसार, छात्रा की स्थिति अब खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल जमा हो गए। इधर, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन से भी संपर्क कर रही है।
======================








