राष्ट्रीय सेमिनार में उठा मुद्दा- ‘कच्चे माल से मोरबी कमा रहा ₹60 हजार करोड़, प्रोसेसिंग बीकानेर में हो

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • बीकानेर को सिरेमिक हब बनाने पर मंथन

बीकानेर , 8 नवम्बर। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जोधपुर चैप्टर, बीकानेर डिस्ट्रिक्ट माइन ऑनर्स एसोसिएशन और बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (BTU) के संयुक्त तत्वाधान में ‘औद्योगिक खनिज और सेरेमिक: डाउनस्ट्रीम उद्योग एवं निवेश के अवसर’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शनिवार को रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट, बीकानेर में शुरू हुई। सेमिनार में देशभर के खनि वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और औद्योगिक प्रतिनिधियों ने बीकानेर में खनिज की उपलब्धता, उनके मूल्य संवर्धन (Value Addition), औद्योगिक विकास और रोजगार के अवसरों पर गहन चर्चा की। वक्ताओं ने एकमत से कहा कि बीकानेर में देश का 90 प्रतिशत जिप्सम और 70 प्रतिशत वालक्ले का उत्पादन होता है, जिससे इसके सिरेमिक हब के रूप में विकसित होने की अपार संभावनाएं हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

हालांकि, वक्ताओं ने इस दिशा में मूल्य संवर्धन की आधारभूत सुविधाओं की कमी को सबसे बड़ी बाधा बताया। ड्यूश बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा ने ध्यान दिलाया कि बीकानेर के कच्चे माल (रॉ मैटेरियल) से गुजरात का मोरबी प्रतिवर्ष 60 हजार करोड़ रुपए कमा रहा है और हजारों लोगों को रोजगार दे रहा है। उन्होंने ज़ोर दिया कि यह प्रोसेसिंग बीकानेर में ही शुरू हो जाए तो यहाँ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। BTU के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि राजस्थान में प्रचुर मिनरल्स उपलब्ध हैं, जिनका सही दोहन और उपयोग शुरू करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार इंजी. कनक छंगाणी ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रदेश का सेरेमिक उद्योग भी आगे बढ़े, और इसके लिए राज्य सरकार हर संभव मदद को तैयार है, बशर्ते उद्योगपति इससे जुड़े सुझाव दें।

pop ronak
kaosa

पहले दिन के विभिन्न सत्रों में 30 की-नोट स्पीच दी गईं, और एक सोवेनियर तथा प्रोसिडिंग का विमोचन भी किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि क्ले क्राफ्ट इंडिया के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल थे, जिन्होंने बीकानेर में स्टूडेंट चैप्टर का सेरेमिक संगठन स्थापित करने की जानकारी दी, जिसका लाभ आने वाले समय में विद्यार्थियों को मिलेगा। संगोष्ठी संयोजक इंजी. महेश पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। दो दिवसीय सेमिनार का समापन रविवार को विभिन्न तकनीकी सत्रों और राउंड टेबल डिस्कशन के साथ होगा।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *