मासूमों पर बेरहमी और दहेज की बलि, प्रदेश को झकझोर देने वाली 5 बड़ी घटनाएं


जयपुर/फलोदी/करौली, 4 दिसम्बर । राजस्थान में मानवता और रिश्तों की गरिमा को तार-तार कर देने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कड़कड़ाती ठंड के बीच कहीं ममता का गला घोंटा गया, तो कहीं दहेज के दानवों ने एक नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आई इन पांच घटनाओं ने सभ्य समाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


1. फलोदी: झाड़ियों में फेंकी गई मासूम, शरीर पर रेंग रहे थे कीड़े
फलोदी के बरजासर क्षेत्र में एक नवजात बच्ची को जन्म के कुछ ही घंटों बाद झाड़ियों में लावारिस फेंक दिया गया। जब ग्रामीणों ने बच्ची को देखा, तो मंजर भयावह था; मासूम के शरीर पर कीड़े रेंग रहे थे। लोहावट पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां वह मौत से जंग लड़ रही है। पुलिस अब उन पत्थर दिल माता-पिता की तलाश कर रही है जिन्होंने इस नन्ही जान को इस हाल में छोड़ा।


2. करौली: बाथरूम के कोने में मिली नवजात, चारदीवारी फांदकर छोड़ गया कोई
हिंडौन सिटी के बरगमा रोड पर एक मकान के बाहर बने बाथरूम में शनिवार सुबह एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। मकान मालकिन जब मंदिर से लौटीं, तो बाथरूम के कोने में बच्ची को देखकर दंग रह गईं। पुलिस और बाल कल्याण समिति ने बच्ची को संरक्षण में ले लिया है। डॉक्टरों के अनुसार 1.8 किलो वजन की यह बच्ची फिलहाल सुरक्षित है।
3. बूंदी: जंगल में मिला बालिका का शव, पास में पड़ी थी सिरिंज
बूंदी के हिंडौली थाना क्षेत्र में एक चरवाहे को जंगल में नवजात बच्ची का शव मिला। चौंकाने वाली बात यह है कि शव के पास ही एक इंजेक्शन की सिरिंज भी पड़ी मिली, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है कि क्या बच्ची को कोई जहरीला इंजेक्शन देकर वहां फेंका गया था।
4. नागौर: पालना गृह में ठिठुरती मिली बच्ची, ऑक्सीजन सपोर्ट पर सांसें
नागौर जिला अस्पताल के पालना गृह में शनिवार दोपहर एक नवजात को छोड़ दिया गया। कड़कड़ाती ठंड की चपेट में आने से बच्ची की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्ची मिली, वह ठिठुर रही थी और उसकी सांसें काफी धीमी थीं। फिलहाल उसे एनआईसीयू (NICU) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अस्पताल की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है।
5. धौलपुर: 7 महीने पहले हुई थी शादी, दहेज के लिए हत्या कर खेत में जलाया
धौलपुर के इच्छापुरा गांव में 24 वर्षीय गुड़िया की दहेज की खातिर हत्या कर दी गई। मृतका के पिता का आरोप है कि पति और ससुराल वाले कार, भैंस और सोने की चैन के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। शनिवार सुबह आरोपियों ने हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को खेत में ही चुपचाप जला दिया। पुलिस ने जले हुए अवशेषों से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।








