रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए 23 अगस्त से लगेगा कैंप



बीकानेर, 9 अगस्त। भादवो मास में लोक देवता बाबा रामदेव जी के दर्शनों के लिए जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा के लिए रामापीर सेवा समिति द्वारा इस साल भी 23 अगस्त से निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाएगा।
समिति के संयोजक ऋषिराज शर्मा ने बताया कि शनिवार को शर्मा सदन, सामुदायिक भवन त्यागी वाटिका के पास लोक देवता रामदेव जी की महाआरती और ज्योत के साथ एक धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इसी दौरान, कैंप के आयोजन को लेकर पूर्व पार्षद और समाजसेवी मनीष पुरोहित ‘नटसा’ की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई।




बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शिविर दियातरा गाँव के पास स्थापित किया जाएगा, जहाँ श्रद्धालुओं को नियमित रूप से निःशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन और ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर दिवंगत सेवाधारी स्वर्गीय माणक लाल शर्मा और स्वर्गीय श्रीमती सरोज जी महात्मा को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी सच्ची सेवा को याद किया गया। यह शिविर पैदल यात्रियों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा और उन्हें अपनी धार्मिक यात्रा पूरी करने में मदद करेगा।

