बीकानेर में आइसक्रीम पार्लर में कार घुसी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • वाहन सामने आने से बेकाबू होने का अंदेशा, शहर में बड़ा हादसा टला

बीकानेर , 1 जनवरी। बीकानेर के नत्थूसर गेट क्षेत्र में बुधवार सुबह 6 बजे एक बेकाबू कार जोशी आइसक्रीम पार्लर में घुस गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाहर लगे लोहे के शटर को तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई, जहां कांच का एक भारी भरकम गेट भी तोड़ दिया। तेज धमाका होने पर लोग बाहर आए, तब तक कार चालक वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बड़ा हादसा टला

pop ronak
kaosa

नत्थूसर गेट पर स्थित जोशी आइसक्रीम पार्लर पर सुबह करीब छह बजे एक सफेद रंग की कार अंदर घुस गई। अनियंत्रित होकर ये कार अंदर आई। बताया जा रहा है कि कार के आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली आई थी। जिसके बाद कार बेकाबू होकर सीधे पार्लर के शटर से जा टकराई। स्पीड तेज होने के कारण शटर भी टूट गया। गनीमत रही कि ये सुबह का समय था। दिन या शाम का समय होता तो पार्लर के अंदर बैठे लोगों को चपेट में ले सकती थी। जिस जगह कांच का गेट लगा है, उससे सटकर ही काउंटर है, जहां आइसक्रीम पार्लर के संचालक जोशी जी स्वयं बैठे रहते हैं। ग्राहकों के लिए भी यहीं पर टेबल लगी हुई है।

दुकान मालिक बोला- शराब के नशे में था ड्राइवर

पार्लर संचालक जोशी के अनुसार संभवत: शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गेट को टक्कर मारकर कार अंदर घुस गई। उसके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई है ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। उधर, ये सारा घटनाक्रम दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। ये सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे जा रहे हैं। पुलिस गाड़ी के चालक को उसके नम्बर के आधार पर खोज लेगी।

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *