बीकानेर नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत, दूसरा फरार; पुलिस कर रही पूछताछ

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 18 जुलाई। बीकानेर के छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर में एक कार गिरने से हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जान बचाने में कामयाब रहा। चौंकाने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद जीवित बचे युवक ने किसी को इसकी सूचना नहीं दी, जिसके बाद पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।
नहर में गिरी कार, एक की मौत
गुरुवार दोपहर छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर की मुख्य शाखा आरडी 647 में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। कार में दो दोस्त, तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण (25) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी घट्‌टू कोलायत और सुनील (25) पुत्र संपत लाल मेघवाल निवासी घट्‌टू नोखा सवार थे। कार सुनील चला रहा था। बताया जा रहा है कि अचानक कार का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी। सुनील किसी तरह कार से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन तुलछाराम कार में ही फंस गया और डूब गया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बचा हुआ युवक चुपचाप चला गया, पुलिस कर रही पूछताछ
हादसे का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि सुनील, जो अपनी जान बचाने में कामयाब रहा, दुर्घटनास्थल से चुपचाप चला गया और उसने किसी को भी इस बारे में सूचित नहीं किया। यह बात सामने आने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है कि उसने हादसे की जानकारी क्यों नहीं दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह डर गया था या इसके पीछे कोई और वजह थी।

pop ronak
kaosa

गोताखोरों की मदद से निकाली गई कार
हादसे की जानकारी मिलने के बाद छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को नहर से बाहर निकाला गया। इसमें इदरीश रज़ा, इस्माइल, इरफान रोशन (निवासी 682 RD, छोटूराम थारूसर) और इकबाल खान (निवासी 1CHM छत्तरगढ़) ने करीब तीन घंटे तक नहर में गोताखोर की तरह छानबीन की।फिलहाल, पुलिस तुलछाराम के शव की तलाश कर रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और सुनील ने सूचना क्यों नहीं दी।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *