रिंग रोड से गिरी कार, 7 की मौत: अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे थे



जयपुर, 14 सितम्बर। एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की मौत हो गई। उनकी कार अनियंत्रित होकर रिंग रोड से करीब 16 फीट नीचे पानी से भरे अंडरपास में गिर गई। यह दुखद घटना शनिवार देर रात शिवदासपुरा थाना इलाके के प्रहलादपुरा के पास हुई।
यह हादसा रविवार दोपहर सामने आया जब कुछ लोगों ने पानी में डूबी कार देखी और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, जिसमें सात लोगों के शव फंसे हुए थे।




पीड़ितों की पहचान:
रामराज वैष्णव (38), उनकी पत्नी मधु (36), और 14 महीने का बेटा रुद्र (जयपुर, वाटिका निवासी) अशोक वैष्णव उर्फ कालूराम (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23), और 3 साल का पोता गजराज (भीलवाड़ा, फुलियाकलां निवासी) .
ये सभी हरिद्वार से एक रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित कर जयपुर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार कार रिंग रोड पर डिवाइडर से टकराने के बाद बेकाबू होकर नीचे गिरी। इस भीषण हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।पुलिस ने बताया कि रिंग रोड पर डिवाइडर के बीच करीब 20 फीट खाली जगह है। इसके बीच में से कार नीचे पानी में गिरी थी।

