राज्य मंत्री राजेंद्र नायक का बीकानेर में स्वागत, योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुआ विमर्श, शिविरों का किया निरीक्षण


बीकानेर, 24 अक्टूबर । राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री एवं अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का बीकानेर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में सर्किट हाउस में आत्मीय स्वागत किया गया।




स्वागत कार्यक्रम के दौरान सामाजिक उत्थान, आर्थिक सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सार्थक विचार–विमर्श हुआ। कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य मंत्री राजेंद्र कुमार नायक के मार्गदर्शन और सहयोग से समाज के विकास में नए अवसर सृजित होंगे और आगामी समय में सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा सकेगा।



मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि इस स्वागत समारोह में जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार, कौशल शर्मा, संतोष महाराज, अनूप गहलोत, अजय खत्री, मुकेश बन, ताराचंद गहलोत सहित बीजेपी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष ने शिविरों का किया निरीक्षण
बीकानेर, 24 अक्टूबर। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री राजेंद्र नायक ने शुक्रवार को मकड़ासर और सोढ़वाली में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर के समस्त विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार पूर्ण गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पट्टे, बीमा पत्र और टीबी रोगियों को किट वितरित की। गोद भराई की रस्म में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने आमजन को घर बैठे राहत पहुंचाने के लिए यह शिविर आयोजित किए हैं। इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान श्री कानाराम गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण भी किया। श्री नायक शनिवार को भी विभिन्न शिविरों का निरीक्षण करेंगें।
====
कलेक्टर-एसपी ने की एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष से मुलाकात
बीकानेर, 24 अक्टूबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और जिला पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर ने शुक्रवार सुबह राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम आयोग अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार नायक से सर्किट हाउस जाकर मुलाकात की। इस दौरान श्री नायक ने कहा कि सरकार की पालनहार योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही कहा कि बंधुआ मजदूर, एससी जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने जैसी घटनाएं ना हो।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि जिले में अंतिम छोर पर बैठे आमजन को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके औऱ उसकी समस्या का समाधान हो सके। इसको लेकर उनकी ओर से लगातार बॉर्डर इलाके में जाकर जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि दिव्यागों के लेकर भी मेडिकल कॉलेज स्तर पर जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया ताकि दिव्यांगों को सर्टिफिकेट लेने को लेकर इधर उधर भटकना ना पड़े। आयोग अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक श्रीमती कविता स्वामी, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री वाजिद खान उपस्थित रहे।








