भगवान पार्श्वनाथ के जन्म व निर्वाण कल्याणक पर स्मारक सिक्के जारी होंगे

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • वित्त मंत्रालय ने जारी की गजट अधिसूचना
  • जारी होंगे 800 और 900 रुपए के सिक्के

 

बीकानेर , 23 दिसम्बर। जैन धर्मसंघ के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्म कल्याणक और 2800 वें निर्वाण कल्याणक पर भारत सरकार द्वारा 25 दिसंबर को 800 रुपए और 900 रुपए के विशेष स्मारक सिक्के जारी किए जाएंगे ।
यह सिक्के 40 ग्राम शुद्ध चांदी से बने होंगे । केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग ने गत 18 नवंबर को इन सिक्को के संबध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

23 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म 2900 वर्ष पूर्व वाराणसी(उत्तर प्रदेश) में हुआ था तथा उनका निर्वाण 2800 साल पहले 100 वर्ष की उम्र में सम्मेद शिखर पर्वत (झारखंड )पर हुआ था ।

pop ronak
kaosa

सिक्को का संग्रहण और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार भगवान पार्श्वनाथ के 2900 वें जन्म कल्याणक को दर्शाने के लिए 900 रुपए का तथा 2800 वें निर्वाण कल्याणक को दर्शाने के लिए 800 रूपये मूल्यवर्ग के स्मारक सिक्के जारी हो रहे है । इन सिक्को की ढलाई का काम भारत सरकार की मुंबई टकसाल में हो रहा है ।

इन सिक्को को जारी करवाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले श्री पार्श्व पद्मावती जिनालय महाबलीपुरम तीर्थ न्यास के संस्थापक अध्यक्ष ललित नाहटा ने बताया कि इन सिक्को का अनावरण 25 दिसम्बर को कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत द्वारा राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित ओस्त्रा जैन तीर्थ में किया जायेगा ।इन दोनों सिक्को पर भगवान की अलग अलग प्रतिमा होगी । लेकिन दोनों सिक्को का वजन क्रमश 40 ग्राम और आकार 44 मिलीमीटर एक समान ही होगा

800 रुपए के सिक्के पर एक तरफ भगवान पार्श्वनाथ का चित्र बाहरी आवरण के साथ होगा जिसके ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में भगवान पार्श्वनाथ का 2800 वां निर्वाण कल्याणक लिखा होगा । तथा भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के नीचे वर्ष 2024 लिखा होगा । सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ ₹800 लिखा होगा.

900 रुपए के सिक्के पर एक तरफ भगवान पार्श्वनाथ का चित्र होगा जिसकी ऊपरी परिधि पर हिंदी में तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में भगवान पार्श्वनाथ का 2900 वां जन्म कल्याणक लिखा होगा । तथा भगवान पार्श्वनाथ के चित्र के नीचे वर्ष 2024 लिखा होगा ।सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ ₹900 लिखा होगा

क्या होते है स्मारक सिक्के
भारत सरकार द्वारा विभिन्न अवसरों को यादगार बनाने के मकसद से व्यक्ति,संस्था , आयोजन के स्मारक पर ऐसे सिक्के जारी किए जाते है यह सिक्के प्रचलन में नहीं आते । इन्हें एक संग्रहणीय वस्तु की तरह स्मृति स्वरूप सहेजकर रखने का रिवाज है। इन्हें जारी करने वाली टकसाल द्वारा प्रीमियम कीमतों पर बिक्री किया जाता है ।अधिक जानकारी के लिए सिक्कों के संग्रहकर्ता सुधीर लुणावत 9377584525 से सिक्कों के सम्बन्ध में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *