राजस्थान में आज से कमर्शियल LPG सिलेंडर 15 रुपए महंगा



जयपुर, 1 अक्टूबर । पेट्रोलियम कंपनियों (HPCL, BPCL, IOCL) ने आज से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है। त्योहारी सीज़न को देखते हुए किए गए इस रिव्यू के बाद, कमर्शियल सिलेंडर 15 रुपए महंगा हो गया है, जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कमर्शियल सिलेंडर के नए दाम
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने जानकारी दी कि कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के मुताबिक, राजस्थान में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से:
पुरानी कीमत: 1608.50 रुपए –




नई कीमत: 1623.50 रुपए (+15 रुपए की वृद्धि)



पिछली कीमतों का हाल
गौरतलब है कि पिछले महीने (सितंबर) में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 51 रुपए की कमी की गई थी। इस पूरे साल कमर्शियल गैस के दाम में कई बार कटौती हुई है:
महीना बदलाव (प्रति सिलेंडर)
सितंबर 51 रुपए कम , अगस्त 34 रुपए कम,जुलाई 58 रुपए कम, मई 24.50 रुपए कम,अप्रैल 40.50 रुपए कम, जनवरी 14.50 रुपए कम, फरवरी 6 रुपए कम
घरेलू सिलेंडर की स्थिति
घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में बाजार में घरेलू LPG सिलेंडर 856.50 रुपए में ही उपलब्ध है। इसके अलावा, राज्य सरकार BPL और उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को रियायती दर पर सिलेंडर मुहैया करा रही है।

