कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक का विप्र सेना द्वारा भव्य स्वागत



बीकानेर, 26 सितंबर। कांग्रेस नेता और विप्र सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद पारीक को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर विप्र सेना ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया।
विप्र सेना ने किया सम्मान
यह स्वागत कार्यक्रम विप्र सेना के जिलाध्यक्ष ईन्द्र कुमार जाजड़ा के निवास स्थान पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष के पिता पृथ्वीराज जाजड़ा ने पारीक को साफा पहनाकर स्वागत किया।पवन कुमार जाजड़ा और घनश्याम शर्मा ने उन्हें तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विप्र सेना के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें मीडिया प्रभारी शिवराज पंचारियां, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार जाजड़ा, गणेश ओझा, रमेश उपाध्याय, नेम जी ओझा, और अन्य शामिल थे। कॉलोनी अध्यक्ष मनीराम जी सियाग भी मौजूद रहे।




जनसमस्याओं के समाधान का आश्वासन
अपने उद्बोधन में नित्यानंद पारीक ने स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनका सदैव यह प्रयास रहेगा कि वे बीकानेर की जनसमस्याओं के समाधान और विकास के मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनके लिए हर समय तैयार रहेंगे।




