राजस्थान में डराने लगा कोरोना- इन शहरों में जाएं तो संभलकर, इन बातों को ना करें नजरअंदाज


जयपुर , 3 जून। corona cases in india today : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। सोमवार को राज्य में कोविड के 15 नए मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और चूरू जिलों से सामने आए ये मामले इशारा कर रहे हैं कि वायरस अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा 10 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें पांच महिलाएं (उम्र 23 से 51 वर्ष) और पांच पुरुष (उम्र 47 से 79 वर्ष) शामिल हैं। जोधपुर से दो महिलाएं और एक पुरुष, जबकि उदयपुर में एक 27 वर्षीय युवक और एक 15 वर्षीय किशोरी कोरोना संक्रमित पाए गए। चूरू जिले में भी एक 31 वर्षीय पुरुष में संक्रमण की पुष्टि हुई है।




उदयपुर से जोधपुर अस्पताल तक में कोरोना के मरीज
राज्य के बड़े अस्पतालों में भर्ती मरीज फिलहाल राजस्थान के 16 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जयपुर के SMS, साकेत, जेके लोन, मारूधर और राजस्थान हॉस्पिटल में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 3 मरीज, जबकि एम्स जोधपुर में 8 मरीज भर्ती हैं।


राजस्थान में क्या है करोना का आंकड़ा…
वर्ष 2025 में अब तक कुल 113 मरीज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में अब तक कुल 113 कोविड केस सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज की मृत्यु भी दर्ज की गई है। अब तक जयपुर (63), उदयपुर (14), जोधपुर (11), बीकानेर (6), डीडवाना (5) समेत कुल 16 जिलों में मामले सामने आए हैं। एक मरीज मध्य प्रदेश से संबंधित पाया गया है।
इन बातों को ना करें नजरअंदाज
स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी विभाग ने लोगों से अपील की है कि हल्के लक्षणों (सर्दी, खांसी, बुखार) को भी नजरअंदाज न करें। तुरंत कोविड जांच कराएं और मास्क, हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड उपयुक्त व्यवहार को फिर से अपनाएं। डॉक्टर्स का कहना है वर्तमान में जो मौसम चल रहा है , वह कोरोना संक्रमण के लिए मुफीद है । दरअसल नमी के मौसम में ही यह संक्रमण तेजी से मल्टीप्लाई होता है। इस समय प्रदेश भर में खांसी और जुकाम के मरीज सामने आ रहे हैं। कई मरीज एंटीबायोटिक देने के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं, तो उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है । उनमें से कई संक्रमित मिल रहे हैं ।ऐसे में कॉविड के दौरान जिस गाइडलाइन की पालना की गई थी , उसे फिर से फॉलो करने की जरूरत है।