माई इंडिया, माई वोट’ के संकल्प के साथ दौड़ी साइकिलें; फिट इंडिया और सुरक्षा बलों ने दिया सशक्त लोकतंत्र का संदेश

माई इंडिया, माई वोट' के संकल्प के साथ दौड़ी साइकिलें
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 25 जनवरी। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को बीकानेर की सड़कों पर एक अनूठा संगम देखने को मिला। जिला प्रशासन द्वारा बीएसएफ (BSF), सीआईएसएफ (CISF) और ‘फिट इंडिया’ के सहयोग से आयोजित ‘यंग वोटर्स साइकिल रैली’ ने शहरवासियों को न केवल फिटनेस के प्रति जागरूक किया, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की अनिवार्य महत्ता का संदेश भी दिया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीएसएफ कैंप से जूनागढ़ तक युवाओं का जोश
साइकिल रैली का औपचारिक शुभारंभ सुबह बीएसएफ के मुख्य द्वार पर हुआ। बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा, एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट संदीप लांबा और ‘फिट इंडिया’ के सुरेंद्र कुकणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए ऐतिहासिक जूनागढ़ किले पर संपन्न हुई।

pop ronak

स्वस्थ शरीर, सशक्त लोकतंत्र: ‘माई इंडिया, माई वोट’
रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ना और मतदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराना था। इस वर्ष मतदाता दिवस की थीम ”माई इंडिया, माई वोट” पर आधारित रही।

प्रमुख नारे: रैली के दौरान युवाओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मेरा वोट – मेरी पहचान” जैसे प्रेरक नारों से वातावरण को देशभक्तिपूर्ण बना दिया।

सुरक्षा बलों की सहभागिता: बीएसएफ और सीआईएसएफ के जवानों की भागीदारी ने युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र प्रेम के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया।

अधिकारियों का आह्वान: शत-प्रतिशत मतदान की ओर कदम
बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को नई ऊर्जा केवल युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी से ही मिल सकती है। एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव ने इसे एक ‘पर्व’ की तरह मनाने की अपील की। वहीं, फिट इंडिया के सुरेंद्र कुकणा ने संदेश दिया कि जिस तरह व्यक्तिगत उन्नति के लिए स्वस्थ शरीर आवश्यक है, उसी तरह राष्ट्र की उन्नति के लिए एक जागरूक मतदाता और सशक्त लोकतंत्र अनिवार्य है।

विशिष्ट उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में स्वीप गतिविधियों के जिला संयोजक डॉ. वाई.बी. माथुर, मास्टर ट्रेनर एस.एल. राठी, सुरक्षा बलों के जवान, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में नए मतदाता (Young Voters) शामिल हुए। जिले के अन्य तहसील मुख्यालयों पर भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *